केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। बता दें कि सामाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस खबर की पुष्टि की है।;

Update: 2020-08-14 15:22 GMT

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। बता दें कि सामाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस खबर की पुष्टि की है।

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

लव अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इसके बाद गाइडलाइन के अनुसार, मैं आइसोलेशन में हूं। उन्होंने कहा कि इतने दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वो अपना ख्याल रखें। हेल्थ टीम जल्दी ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेगी। 

अमित शाह हुए निगेटिव

बता दें कि आज ही अमित शाह ने अपने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी कुछ दिनों तक मुझे होम आइसोलेशन में रहना होगा। 

Tags:    

Similar News