Hotspot Area PDF List : देश के अलग-अलग प्रदेशों में कहां कितने मामले, यहां देखें हॉटस्पॉट इलाकों की पूरी लिस्ट
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12000 के पार पहुंच गई। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 207 जिलों के रेट हॉटस्पॉट इलाकों की लिस्ट जारी कर दी है।;
Hotspot Area PDF List : भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12000 के पार पहुंच गई। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 207 जिलों के रेट हॉटस्पॉट इलाकों की लिस्ट जारी कर दी है। यह पीडीएफ आप भी देख सकते हैं....
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर हॉटस्पॉट इलाकों की जानकारी दी है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 207 जिलों की लिस्ट जारी करी है। जो रेड हॉटस्पॉट इलाकों में गिने जाते हैं और इनमें पूरी तरह से आवाजाही बंद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 28 दिन के अंदर रेड अलर्ट वाली जिलो को ग्रीन अलर्ट में बदलने के निर्देश दिए। सरकार ने इन इलाकों में सख्ती से नियमों का पालन करने के लिए कहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन और होशंगाबाद जिले रेड हॉटस्पॉट में शामिल हैं।
कोविद-19 हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन की पहचान की गई है और हॉटस्पॉट्स में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। मंत्रालय ने 170 जिलों को हॉटस्पॉट और 207 जिलों को संभावित हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया है। जिन जिलों को ग्रीन जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। वहां धीरे-धीरे ढील दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने बुधवार को 11,439 कोविद -19 मामले सामने आए। जिनमें 9,756 लोग सक्रिय हैं, 1306 लोग ठीक हो गए। 377 लोगों की मौत हो गई। बीते मंगलवार को एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकड के दूसरे चरण के पहले दिन के मामलों में स्पाइक आया था।