Literacy Rate: NSO सर्वे की रिपोर्ट में केरल बना सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य, इस स्टेट का प्रदर्शन रहा सबसे खराब

Literacy Rate: एनएसओ सर्वे की रिपोर्ट में केरल दोबारा सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य बन कर सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केरल में साक्षरता दर 96.2 प्रतिशत दर्ज की गई है।;

Update: 2020-09-07 13:03 GMT

Literacy Rate: एनएसओ सर्वे की रिपोर्ट में केरल दोबारा सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य बन कर सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केरल में साक्षरता दर 96.2 प्रतिशत है जबकि 66.4 प्रतिशत के साथ आंध्रप्रदेश में सबसे कम साक्षरता दर दर्ज की गई है।

दिल्ली दूसरे स्थान पर

स्टडी के अनुसार, केरल के बाद दिल्ली में दूसरा सबसे साक्षर राज्य का दर्जा हासिल हुआ है। दिल्ली में 88.7 प्रतिशत साक्षरता दर दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली के बाद उत्तराखंड में 87.6 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 86.6 प्रतिशत और असम में 85.9 प्रतिशत साक्षरता दर दर्ज की गई है।

इन राज्यों का रहा सबसे बुरा प्रदर्शन

इसके अलावा सर्वे में आंध्रप्रदेश का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, 66.4 प्रतिशत के साथ आंध्रप्रदेश में सबसे कम साक्षरता दर दर्ज की गई है। आंध्रप्रदेश के बाद राजस्थान में 69.7 प्रतिशत, बिहार में 70.9 प्रतिशत, तेलंगाना में 72.8 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 73 प्रतिशत और मध्यप्रदेश में 73.7 प्रतिशत साक्षरता दर दर्ज की गई है।

इस सर्वे में पूरे देश में साक्षरता दर 77.7 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 73.5 प्रतिशत और शहरी इलाकों में 87.7 प्रतिशत साक्षरता दर दर्ज की गई है। इसमें से पुरुषों में 84.7 प्रतिशत और महिलाओं में 70.3 प्रतिशत साक्षरता दर सामने आई है।

Tags:    

Similar News