Farmers Rail Roko Protest: यूपी-हरियाणा और पंजाब में रेल रोको आंदोलन खत्म, यहां पढ़ें अपडेट
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा, हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्री गंगानगर पर रेल यातायात प्रभावित है।;
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई घटना के विरोध में सोमवार को किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया। जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहा। आंदोलन का असर खूब देखा गया। संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने ऐलान करते हुए कहा था कि इस बार 6 घंटे का रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) होगा। जो देश के अलग अलग हिस्सों में रेल रोकी जाएगी। इसी बीच लखनऊन में धारा 144 को भी लागू कर दिया है। किसान मोर्चा ने कहा ये आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और किसी भी तरह की तोड़फोड़ न की जाए। दिल्ली एनसीआर में भी इस आंदोलन का असर ट्रैफिक के माध्य से देखने को मिलेगा। किसानों ने कहा है कि संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
रेल रोको आंदोलन लाइव अपडेट ( Rail Roko Andolan Live Update)
# उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा, हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्री गंगानगर पर रेल यातायात प्रभावित है।
# उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रेल यातायात प्रभावित हुआ। दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 13 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया और एक को विरोध के कारण रद्द कर दिया गया।
# उत्तर रेलवे जोन में जिन ट्रेनों पर असर पड़ा है उनमें चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस भी शामिल है। लुधियाना से इसका निर्धारित प्रस्थान सुबह 7 बजे था, लेकिन फिरोजपुर-लुधियाना खंड में नाकेबंदी के कारण वहां फंस गया है।
# ओडिशा में 'रेल रोको' आंदोलन का असर दिख रहा है। किसान मोर्चा राज्य भर में छिटपुट विरोध प्रदर्शनों के कारण ट्रेन सेवाओं के प्रभावित होने से संचार बाधित करने में कामयाब रहा। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों के पास प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। इस बीच, ओडिशा कांग्रेस ने रविवार को लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ किसान संघ द्वारा बुलाए गए 'रेल रोको' विरोध को अपना समर्थन देने का फैसला किया, मोहम्मद सुफियान की रिपोर्ट।
# उत्तर प्रदेश के मोदी नगर में प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया।
# उत्तर रेलवे ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा में किसानों के आंदोलन के कारण करीब 50 ट्रेनें और 130 जगहें प्रभावित हुई हैं।
# लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के छह घंटे के 'रेल रोको' विरोध के तहत पंजाब में किसान सोमवार सुबह रेल पटरियों पर बैठ गए।
# रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने फिरोजपुर मंडल के चार खंडों को ब्लॉक कर दिया है। फिरोजपुर शहर में फिरोजपुर-फाजिल्का खंड और मोगा के अजितवाल में फिरोजपुर-लुधियाना खंड रेलवे लाइन प्रभावित है।
# केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संघों के एक छत्र निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक विरोध जारी रहेगा।
# रेल रोको आंदोलन को लेकर उत्तर रेलवे ने कहा कि इसकी वजह से 30 जगहों पर सबसे ज्यादा असर और 8 ट्रेनें समयानुसार चल रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने रेल रोको आंदोलन पर कहा कि अब तक 30 स्थान प्रभावित हुए हैं और उत्तर रेलवे क्षेत्र में आठ ट्रेनों को विनियमित किया गया है।
# उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 'रेल रोको' आह्वान के मद्देनजर हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
# लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रदर्शनकारी किसानों ने रेलवे ट्रैक को किया ब्लॉक, किसान मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का किया था ऐलान
Haryana | Protestors block railway tracks at Bahadurgarh in protest against Lakhimpur Kheri incident
— ANI (@ANI) October 18, 2021
Samyukta Kisan Morcha has called for nationwide 'Rail roko' in protest against the incident pic.twitter.com/Ucvmfq6PcM
# भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन को लेकर कहा कि ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है
# किसान संगठन के 'रेल रोको आंदोलन' के आह्वान के बाद अमृतसर के देवी दासपुरा गांव में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए।
Punjab: Farm law protestors sit on the railway track at Devi Dasspura village in Amritsar following the farmer's union call for 'Rail Roko Andolan' today pic.twitter.com/lQrKImJKso
— ANI (@ANI) October 18, 2021
# लखनऊ पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा आहूत रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, अगर कोई सामान्य स्थिति में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसे दंडित किया जाएगा।
# किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट कर लिखा कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को भुलाया नहीं जा सकता। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने आज 6 घंटे का 'रेल बंद' किया है।