Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का PM ने किया उद्घाटन, नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास, लगे 'जय श्री राम' के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है।;

Update: 2021-11-16 08:46 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन कर दिया है।  इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगे। मंच पर उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे। पहले जनसभा को सीएम योगी ने संबोधित किया। एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.2 किलोमीटर की हवाई पट्टी पर सी-130 हरक्यूलिस विमान में उतरा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इतिहास भी रच दिया। हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट एयक्राफ्ट से एक्सप्रेस वे पर उतरने वाले नरेंद्र मोदी पहले पीएम बन गए हैं।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जिसे भी यूपी के सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान कहा कि इन विमानों की दहाड़ उन लोगों के लिए भी होगी जिन्होंने दशकों तक देश के रक्षा बुनियादी ढांचे की अनदेखी की। आगे कहा कि देश की सुरक्षा उतनी ही जरूरी है जितनी उसकी समृद्धि। अब से थोड़ी देर में हम देखेंगे कि कैसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अब आपात स्थिति में भारतीय वायु सेना के लिए एक और शक्ति बन गया है। हमारा लड़ाकू विमान जल्द ही एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे।

पीएम मोदी ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं 7-8 साल पहले की स्थिति से हैरान था। मुझे आश्चर्य होता था कि कुछ लोग यूपी को किस बात की सजा दे रहे हैं? इसलिए जब 2014 में आपने मुझे इस देश की सेवा करना का मौका दिया। तो मैंने इसके विकास के सूक्ष्म विवरणों में जाना शुरू किया। एक सांसद और प्रधानमत्री के रूप में।

जनसभा में सीएम योगी ने कहा ये है न्यू इंडिया के नए यूपी की तस्वीर

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महज तीन साल में इसका काम पूरा हो गया। बुंदेलखंड को नए एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। अगले महीने तक कानपुर का मेट्रो सिस्टम भी खुल जाएगा। 2017 तक सिर्फ लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट जुड़े थे, आज राज्य के अंदर 9 एयरपोर्ट पूरी तरह से काम कर रहे हैं। 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। ये है न्यू इंडिया के नए यूपी की तस्वीर।

Tags:    

Similar News