Jammu Kashmir: श्रीनगर के जेवन में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, 3 शहीद, पीएम मोदी ने मांगी हालात की रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस की बस पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पुलिस के 14 जवानों के घायल होने की सूचना मिली है।;

Update: 2021-12-13 14:21 GMT

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस की बस पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पुलिस के 14 जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। 9वीं बटालियन के जवानों की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इस मामले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने हालात की रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी हमले में पुलिस के 3 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं तो वीहं 3 जवान शहीद हो गए हैं। श्रीनगर के बाहरी इलाके में दोनों तरफ से घेरकर फायरिंग की गई है। घटना के तुरंत बाद ही श्रीनगर के जेवन इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है।



रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है बताया गया है कि बस से जा रहे जवानों पर आतंकियों ने हमला किया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है फिलहाल, पूरे इलाके को सुरक्षबलों और स्थानीय पुलिस ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News