Lohri 2021 Wishes: लोहड़ी की शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये 5 बेस्ट विशेज, सोशल मीडिया पर मची है धूम
Lohri 2021 Wishes: लोहड़ी की कुछ इस अंदाज में शुभकामनाएं देना शुरू करें। जैसे लोहड़ी शुभकामना संदेश लोहड़ी के विडियो लोहड़ी के कोट्स लोहड़ी की शायरी ऐसे ही कुछ पंसदीदा शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।;
Lohri 2021 Wishes: देशभर में लोहड़ी की तैयारी शुरू हो गई है। ये त्योहार पंजाब में खासकर मनाया जाता है। लेकिन इस बार की लोहड़ी कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल की तरह धूमधाम से नहीं मनाई जाएगी। लेकिन फिर इस त्योहार को सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर लोग मनाएंगे। वहीं पहले से ही लोग लोहड़ी की शुभकामनाएं देना शुरू कर देते हैं। जैसे लोहड़ी शुभकामना संदेश (Lohri Wishes Messages), लोहड़ी के विडियो (Lohri Video), लोहड़ी के कोट्स (Lohri Quotes), लोहड़ी की शायरी (Lohri Shayari) ऐसे ही कुछ पंसदीदा शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे आप आपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते है। आइये देखे कुछ ऐसे ही लोहड़ी की शुभकामनाएं संदेश:-
1. दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
2. मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी॥
3. सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ॥
4. देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है हौशयारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
लोहड़ी की शुभकामनाएं॥
5. दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश, आपको हेप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं॥
नोट: ये शायरियां और संदेश विभिन्न वेबसाइटों से उठाई गई हैं।