Lok Sabha Election 2019 Update : पांचवें चरण के लिए मतदान संपन्न, जानें कितना प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मतदान केंद्र पर ग्रेनेड हमला हुआ, वहीं पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। दोपहर तक अच्छी संख्या में मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।;

Update: 2019-05-06 10:53 GMT

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मतदान केंद्र पर ग्रेनेड हमला हुआ, वहीं पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई। दोपहर तक अच्छी संख्या में मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं जिनमें राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी आदि प्रमुख हैं। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात, बिहार की पांच और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हुआ। शाम छह बजे मतदान का समय समाप्त हो गया है। अबतक करीब साठ फीसदी मतदान हुआ।

नीचे पढ़ें लाइव अपडेट्स-

लोकसभा के पांचवें चरण के लिए शाम सात बजे तक बिहार में 57.76 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 17.07 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 62.83 प्रतिशत, राजस्थान में 63.66 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.99 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 74.15 प्रतिशत और झारखंड में 64.55 प्रतिशत मतदान हुआ। 



 


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में लोकसभा चुनाव 2017 के 5वें चरण के लिए मतदान संपन्न हुआ।



लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राजस्थान में मतदान संपन्न हुआ।


 

पांचवें चरण के मतदान के तहत बिहार में शाम छह बजे तक 57.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

 

शाम छह बजे तक बिहार में 52.86 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 17.07 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 62.96 प्रतिशत, राजस्थान में 60.33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 53.20 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.06 प्रतिशत, झारखंड में 63.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 



 


शाम पांच बजे तक बिहार में 52.86 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 17.07 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 62.37 प्रतिशत, राजस्थान में 59.16 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 52.97 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 74.06 प्रतिशत और झारखंड में 62.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 



पश्चिम बंगालः हावड़ा में पोलिंग बूथ संख्या 49 और 50 में टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी और सुरक्षाबलों की बीच हाथापाई हो गई। 



जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां के एक मतदान केंद्र पर आज पेट्रोल बम फेंका गया, हालांकि किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।



मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पोलिंग बूथ पर दिव्यांग निधि ने अपने पैर का इस्तेमाल कर मतदान किया।  



शाम चार बजे तक बिहार में 44.08 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 15.51 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 53.87 प्रतिशत, राजस्थान में 50.44 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 63.16 प्रतिशत और झारखंड में 57.08 प्रतिशत मतदान हुआ।



 




















जम्मू और कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 15.64% मतदान हुआ।



मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर शाम 4 बजे तक 53.84% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।



पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर में हिंसा के बीच मतदान शुरू हुआ और पुलवामा जिले के एक मतदान केंद्र पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रोहमू मतदान केंद्र पर ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान चल रहा है जिसमें पुलवामा जिला आता है।

अनंतनाग में पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल में बैरकपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह और केंद्रीय बलों के बीच धक्का-मुक्की हो गई जब सिंह ने इन आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास किया कि मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।



सिंह ने आरोप लगाया कि हमारे एजेंटों को बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया। लोगों को सही से वोट नहीं डालने दिया जा रहा और मैं यह देखने गया था। मुझे बूथ में जाने का हक है लेकिन पुलिस ने मुझे रोक लिया और मारपीट की।

भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पुलिस बैरकपुर के कुछ बूथों पर गड़बड़ी रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने मतदान रोककर फिर से वोट डलवाने का आदेश देने की मांग की। भाजपा नेताओं ने भी इस सीट पर पुनर्मतदान की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बनगांव, हावड़ा और हुगली लोकसभा क्षेत्रों से भी हिंसा की खबरें आई हैं। यहां शुरूआती चार घंटे में 1.17 करोड़ मतदाताओं में से करीब 33.47 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।

हुगली के बेलमुड़ी में एक बूथ पर भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को एक निर्वाचन अधिकारी को धमकाते देखा गया। वह तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद रतना डे नाग के खिलाफ मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका हैं। यहां केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा।

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर यहां मतदान सुगमता से चल रहा है। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर बूथ कब्जा कराने का आरोप लगाया है।

भाजपा नेता ईरानी ने एक वीडियो भी टैग किया है जिसमें एक महिला आरोप लगा रही है कि वह कमल का बटन दबाना चाहती थी लेकिन जबरदस्ती उससे कांग्रेस के चुनाव चिह्न पंजे पर वोट डलवाया गया। इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर पहले छह घंटे में 42.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत गंगानगर (सुरक्षित) सीट पर दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश में सात लोकसभा सीटों पर दोपहर तक औसतन 29.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल में मतदान हो रहा है। बिहार में दोपहर तक करीब 26.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग चल रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सारण में ईवीएम को नुकसान पहुंचाने के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इसकी जगह नयी ईवीएम लगाई गयी है। मतदान के बहिष्कार और ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ खबरों के अलावा पांचों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

मुजफ्फरपुर के डुमरी गांव में कुछ लोगों ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का हवाला देते हुए मतदान का बहिष्कार किया। झारखंड में पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 29.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

लोकसभा चुनाव के इस चरण के साथ 424 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। शेष 118 सीटों पर 12 और 19 मई को मतदान होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News