Rahul Gandhi ही बनेंगे 2024 की बारात के दूल्हा, Tariq Anwar ने बनाया लालू के बयान को ढाल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरा विपक्ष जोर-शोर से लगा हुआ है। इस कड़ी में 23 जून को एक बैठक पटना (Patna) में हो चुकी है और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु (Bengaluru) में होनी तय है। इस दौरान कांग्रेस (Congress) पटना बैठक में लालू (Lalu) द्वारा दिए गए बयान को ढाल बनाकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम चेहरा बताना चाह रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2023-07-13 09:17 GMT

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम समय बचा है। उससे पहले केंद्र में सत्तासीन भाजपा के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में लगा हुआ है। 23 जून को पटना (Patna) में 24 विपक्षी दलों की पहली बैठक भी हो चुकी है। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु (Bengaluru) में होनी है। बैठक से पहले विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने इस पद के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सबसे बड़ा चेहरा बताया है। तारिक अनवर ने 23 जून की पटना बैठक में लालू यादव द्वारा दिए गए बयान के राजनीतिक मायने समझाते हुए कहा कि दूल्हा तो राहुल गांधी ही बनेंगे, बाकी सभी बाराती हैं।

पटना बैठक में लालू ने दी थी राहुल काे शादी की सलाह

गौरतलब है कि बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में 23 जून को 24 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। उसके बाद जब सभी दलों के शीर्ष नेता संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली। लालू ने इस दौरान कहा था, “राहुल जी ! आप शादी कर लीजिए, हमलोग बारात में जाना चाहते हैं। आपकी मम्मी भी यही चाहती है।” लालू यादव की इस बात पर राहुल गांधी समेत तमाम नेता हंस पड़े। इसके बाद कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने लालू प्रसाद यादव के बयान का राजनीतिक अर्थ बताते हुए कहा, “लालू ने हमारे नेता राहुल गांधी को दूल्हा कहा, जिसका मतलब है कि वे राहुल को प्रधानमंत्री उम्मीदवार मानने के लिए तैयार हैं और खुद बाराती बनने के लिए भी तैयार हैं।”

पीएम उम्मीदवार को लेकर विपक्ष पर तंज कस रही भाजपा

दरअसल, 23 जून को हुई विपक्ष की बैठक से पहले पटना साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा था, “सुना है, नीतीश जी पटना में बारात सजा रहे हैं। बारात में दूल्हा भी होता है ना? तो 2024 का दूल्हा कौन होगा?” उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा। कहा कि सभी नेता खुद को पीएम पद का दावेदार बताते हैं। उन्होंने भाजपा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा था, “सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है। नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है, जिसमें सब दूल्हा बनने को तैयार हैं। हर कोई दूसरों को अपनी शर्तें मनवाने में व्यस्त है।”

Also read: नड्डा का लालू-नीतीश पर तंज, कहा- इंदिरा ने दोनों को जेल में डाला, आज राहुल के साथ रणनीति

अप्रत्यक्ष तौर पर बाकी विपक्षी दलों को संदेश देना चाहती है कांग्रेस

17 और 18 जुलाई को कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक होनी है यानि फिलहाल केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Goverbment) के खिलाफ एकजुट होने की सिर्फ कोशिश चल रही है। अभी तक न कोई रणनीति तय हुई है और न ही विपक्ष का प्रधानमंत्री प्रत्याशी। उससे पहले कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर द्वारा पीएम के चेहरे पर राहुल गांधी की दावेदारी ठोकना बड़ा संदेश माना जा रहा है। ज्यादातर विपक्षी नेता नहीं चाहते कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के चेहरे की घोषणा की जाए। दूसरी तरफ, कांग्रेस बाकी विपक्षी दलों को अप्रत्यक्ष तौर पर संदेश देना चाहती है कि सीट शेयरिंग का फार्मूला भले ही कुछ हो, लेकिन पीएम के चेहरे पर उनकी ही दावेदारी होगी।

Also read: विपक्षी दलों की बैठक में बगावती सुर, ममता बनर्जी ने कांग्रेस के लिए कही ये बड़ी बात

Tags:    

Similar News