Lok Sabha Election: महागठबंधन में आई दरार, दिल्ली की सभी सीटों पर लडे़गी कांग्रेस, AAP बोली- फिर बैठक में जाने का क्या मतलब
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन में अभी से दरार पड़नी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि हाई कमान से ऑर्डर मिली है कि हम सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जानें इसके बाद AAP ने क्या कहा...;
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इस दौरान कांग्रेस (Congress) नेता अलका लांबा (Alka Lamba) के बयान ने राजनीति गरमा दी है। ऐसे में महागठबंधन (Grand Alliance) एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है। सत्ता पक्ष द्वारा हमेशा से महांगठबंधन को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये आपस में ही टूटे हुए हैं। इस कड़ी में कांग्रेस नेता के बयान ने महागठबंधन के दरार को खुलेआम दिखा दिया है, जिससे कांग्रेस और दिल्ली आप एक दूसरे के सामने आ गए हैं। दरअसल, अलका लांबा ने कहा कि हमें लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का आदेश मिला है, कांग्रेस दिल्ली के सातों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाली है। ऐसे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनाव पैदा होना तय माना जा रहा है।
बैठक में राहुल और खड़गे भी थे मौजूद
अलका लांबा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) की मौजूदगी में तीन घंटे की बैठक चली। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि कांग्रेस दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस का यह फैसला केजरीवाल सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं है। महागठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के फैसले ने सारा पासा ही पलट दिया है। इस पर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
AAP ने दी ये प्रतिक्रिया
सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर कांग्रेस को दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ना है, तो विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का क्या मतलब बनता है। इससे साफ है कि अगर दिल्ली में केजरीवाल सरकार को लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सीटें नहीं मिलती है, तो AAP इस गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी और आप आगामी विपक्ष की बैठक में भी शामिल नहीं होगी।
ये भी पढ़ें...INDIA Vs NDA: एनडीए के 38 दलों पर विपक्ष की 'Special 26' भारी! लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा