वाराणसी सीट: सीएम केजरीवाल का ट्वीट, बोले- पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए तेज बहादुर को सलाम

बीएसएफ के पू्र्व जवान तेज बहादुर को वाराणसी से सपा के टिकट का ऐलान होते ही दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया।;

Update: 2019-04-29 11:18 GMT

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। यहां से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा और बीएसपी गठबंधन के तहत पार्टी ने पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर को टिकट दिया है।

तेज बहादुर को वाराणसी से टिकट का ऐलान होते ही दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि चुनौती देने के लिए तेज बहादुर को सलाम है।

ट्वीट कर लिखा कि अखिलेश जी, आपको बहुत बहुत बधाई, पीएम को चुनौती देने के लिए तेज बहादुर को सलाम। एक तरफ माँ भारती के लिए जान दाँव पर लगाने और जवानों के हक की लड़ाई में अपनी नौकरी गँवाने वाला शख्स है।

तो वहीं दूसरी तरफ जवानों की आवाज उठाने वाले की नौकरी छीनने और जवानों की लाशों पर वोट माँगने वाला शख्स है। सेना के जवान तेज बहादुर को वाराणसी से समाजवादी पार्टी का टिकट दिया गया है। पहले शालिनी यादव को वाराणसी से टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस की तरफ से अजय राय को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि दो साल पहले 2017 में बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने सेना के खाने को लेकर सवाल उठाया था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इस वीडियो में जवाने ने आरोप लगाया था कि उन्हें मिलने वाला खाना खराब है। खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद तेजबहादूर को सेना से बाहर कर दिया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News