दिल्ली के मैदान में पीएम मोदी: फिर किया राजीव गांधी का जिक्र, कांग्रेस और केजरीवाल पर दागे ये सवाल
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिये एक बड़ी चुनावी सभा को संबोंधित करते हुए कांग्रेस व अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा।;
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी चुनावी सभा को संबोंधित करते हुए कांग्रेस व अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में पंजाब-हरियाणा का जोश है, तो पूर्वांचल की मिठास है, नोर्थ ईस्ट का उत्साह है तो दक्षिण भारत की सौम्यता। ये मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे सेवा का अवसर दिया। बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न ही मेरी आदत है। जब-जब मौका मिला है मैंने इस दीवार को साइड रखने की कोशिश भी की है। अक्सर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जब लोगों से घिर जाता हूं, तो वो मेरे लिए बहुत यादगार पल होते हैं। बीते 5 वर्षों में देश में जो बड़े फैसले लिए गए हैं, उसमें आपने सदैव मेरा साथ दिया है। आज VIP वाली लाल बत्ती अगर नेताओं और अफसरों की गाड़ी से उतरी है तो, इसका कारण आप सभी हैं। आज पूरी सरकार आपके मोबाइल फोन की पहुंच में आ पाई है तो, इसका कारण आप सभी हैं। GST ने देश में टैक्स का जाल खत्म किया है, GST को इस तरह डिज़ाइन किया गया है जिससे देश को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले। जब साफ नीयत से काम होता है, ईमानदारी से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयास किया जाता है, तो नतीजे भी मिलते है। जो महंगाई देश के हर चुनाव मे सबसे बड़ा मुद्दा होती थी, वो आज कैसे नियंत्रण में है, विपक्ष के लोग चाहकर भी उस पर कुछ बोल नही पा रहे।
PM Modi Ram Leela Ground Rally Live Updates :
पहले जो नामुमकिन लगता था अब वो मुमकिन हुआ है। नया हिंदुस्तान अब अपनी समस्याओं के लिए कहीं जाकर गिड़गिड़ाता नहीं है। नया हिंदुस्तान जानता है कि आतंकी हमलों का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन वो आश्वस्त है। क्योंकि नया हिन्दुस्तान अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है: पीएम
2014 से पहले एक साथ 2 बड़े आयोजन करने में सरकार के हाथ पांव फूल जाते थे। 2009 में और 2014 में तो कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव और आईपीएल एक साथ नहीं करा पाई थी: पीएम
आप याद कीजिए कि दिल्ली पर कितनी बार आतंकियों ने हमले किए। कितने ही निर्दोष लोग इन धमाकों की चपेट में आए। वो दिन भी थे, जब दिल्ली के लोग बसों में डरते-सहमते हुए चढ़ते थे, बाजारों में चलते समय मन में एक खटक रहती थी कि कहीं कुछ हो न जाए: पीएम
जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है, तब देश की सुरक्षा दांव पर लग ही जाती है। जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की चिंता भी नहीं रह जाती: पीएम
राजीव गांधी के साथ छुट्टी मनाने वालों मे, उनकी ससुराल वाले यानि इटली वाले भी शामिल थे। सवाल ये कि क्या विदेशियों को भारत के वॉरशिप पर ले जाकर तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया गया था? या सिर्फ इसलिए क्योंकि वो राजीव गांधी की ससुराल के लोग थे: पीएम
कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया, उसका अपमान किया था। ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे: पीएम
क्या आपने सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाये ? आप इस सवाल से हैरान मत होइये, ये हुआ है और हमारे ही देश में हुआ है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
देश की रक्षा करने वालों को अपनी जागीर कौन समझता रहा है। ये भी मैं आज दिल्ली की धरती से उन लोगों की आंख में आंख मिलाकर देश और दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
कांग्रेस ने देश के साथ जो अन्याय किया, हम उसे निरंतर कम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे संतोष है कि तीन दशक बाद पहली बार 84 के सिख दंगों के गुनहगारों के गिरेबान तक कानून पहुंचा है। पहली बार वो सलाखों के पीछे पहुंचे हैं, फांसी के फंदे तक पहुंचे हैं: पीएम
कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है। कांग्रेस को बताना पड़ेगा, कि 1984 के सिख दंगों में हुए अन्याय का हिसाब कौन देगा? कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि सिख दंगों से जुड़ा होने का जिन पर आरोप है, उनको मुख्यमंत्री बनाना कौन सा न्याय है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी
जिन पार्टियों की सोच ही प्रतिभा और टैलेंट को कुचलने की हो, वो 21वीं सदी के भारत की सोच का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकती है? इसलिए आज जब मैं इनके वंशवाद पर सवाल खड़े करता हूं, तो इन्हें दिक्कत होने लगती है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
महाराष्ट्र में पवार वंश तो कर्नाटका में देवेगौड़ा जी का वंशवाद फल फूल रहा है। तमिलनाडु में करुणानिधि जी का वंश राजनीतिक धुरी तो आंध्र प्रदेश में नायडू जी भी उसी वंशवाद का झंडा उठाए हुए हैं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
वंशवाद की ये विकृति कांग्रेस के साथ दूसरे महामिलावटी दलों में भी फैली हुई है। जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला वंश और मुफ्ती वंश चल रहा है। यूपी में मुलायम सिंह जी तो बिहार में लालू जी के परिवार के नाम पर ही पार्टियां चल रही हैं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
दिल्ली में दीक्षित वंश, हरियाणा में हुड्डा वंश से लेकर भजन लाल जी और बंसी लाल जी तक, सिर्फ वंशवाद की ही सियासत चल रही है। पंजाब में बेअंत सिंह परिवार, राजस्थान में गहलोत और पायलट परिवार, मध्य प्रदेश में सिंधिया, कमलनाथ और दिग्विजय जी वंशवाद का नारा बुलंद कर रहे हैं: पीएम
कांग्रेस के नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी को आज देश देख रहा है। लेकिन ये वंशवादी प्रवृत्ति सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित नहीं रही है। जो इस परिवार के करीबी रहे, उन्होंने भी वंशवाद का झंडा बुलंद रखा: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
दिल्ली में केंद्र सरकार और राज्य सरकार, दोनों के अस्पताल हैं। केंद्र सरकार के अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को हर साल 5 लाख रुपए का इलाज सुनिश्चित हुआ है। लेकिन ये सुविधा राज्य सरकार के अस्पताल में गरीब को नहीं मिल रही: पीएम
पंजाब विरोधियों और खालिस्तान समर्थकों को इन्होंने ताकत दी, यहां तक की विदेश जाकर, देश विरोधी ताकतों से भी संपर्क करने, संपर्क रखने में इन्होंने संकोच नहीं किया: पीएम
इन लोगों ने पहले हर किसी को अनाप-शनाप कहा और फिर घुटनों के बल चलकर माफी मांग ली। इन लोगों ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए हर बात से यू-टर्न लेने का काम किया। देश की हर संवैधानिक संस्था, हर पद को गाली देकर इन्होंने अपने कुसंस्कार प्रकट किए: पीएम
इन्होंने देश में नई राजनीति के प्रयासों को भी नामाम किया है। ये लोग देश बदलने आए थे लेकिन खुद ही बदल गए। ये लोग नई व्यवस्था देने आए थे, लेकिन खुद ही अव्यवस्था-अराजकता का दूसरा नाम बन गए: पीएम
इन नाकामपंथियों ने, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया। देश के सामान्य मानवी की छवि को, आम आदमी की छवि को बदनाम किया। करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में चार अलग-अलग तरह की राजीतिक परम्पराएं रही हैं।
पहला - नामपंथी
दूसरा - वामपंथी
तीसरा- दाम और दमन पंथी
चौथा- विकास पंथी :
लेकिन दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा। ये है नाकाम पंथी। यानि जो दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं औऱ जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं: पीएम
आज जब हम सभी 21वीं सदी का भारत बनाने के लिए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए ईमानदार कोशिश कर रहे हैं। तब देश की राजधानी को गवर्नेंस के मॉडल का मुल्यांकन करना जरूरी है: पीएम
याद करिये पहले हजारों ट्रक उत्तर प्रदेश, हरियाणा या अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली की सड़कों से होकर जाते थे। ये जाम का कारण बनते थे, अब ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल बनने से वो ट्रक दिल्ली में बिना आये अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं: पीएम
प्रदुषण दिल्ली की एक बड़ी चुनौती है। इसका हल तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों में है। राजधानी में मेट्रो का विस्तार हो, सोलर सेक्टर से जुड़ी नीतियां हों या नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्टक्चर का काम, इसका बड़ा लाभ दिल्ली के भी लोगों को मिलने वाला है: पीएम
मिडिल क्लास को अपने घर के लिए अब प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता मिल रही है, उसकी 5-6 लाख रुपए तक की बचत हो रही है। पहले कुछ बेइमान लोगों के कारण जिस लोगों का अपने घर का सपना अधूरा रह जाता था, उन्हें रेरा कानून से राहत मिली है: मोदी
मोबाइल का बिल पहले की अपेक्षा बहुत सस्ता हुआ है। हमने मिडिल क्लास का सम्मान करते हुए 5 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
हमने नई कंपनी की प्रक्रिया आसान की है। पहले नई कंपनी खोलने में 7-15 दिन लग जाते थे। अब 24 घंटे में ये काम पूरा हो जाता है: पीएम
PM Modi Live
LIVE : PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting in Ramlila Ground, Delhi. #ModiHiAayega https://t.co/jFUOih9fFe
— BJP (@BJP4India) May 8, 2019
बता दें कि आज बुधवार को फतेहाबाद (हरियाणा) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष ने घुटने टेक दिए हैं और अब स्थिति स्पष्ट है कि भाजपा केंद्र में अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से भाजपा नीत राजग ने 2014 में सरकार बनाई थी और पिछले पांच सालों में दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।
हरियाणा के फतेहाबाद में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अब स्थिति काफी साफ है, देशवासियों के आशीर्वाद से जब 23 मई की शाम को नतीजे सामने आएंगे तो फिर एक बार मोदी सरकार आएगी। कांग्रेस एवं उनके 'महामिलावटी' सहयोगियों ने हथियार डाल दिए हैं और दिल्ली में एक 'खिचड़ी एवं मजबूर सरकार' बनाने की उनकी मंशा धरी की धरी रह गई। बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App