लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम मोदी ने चौथे चरण के वोटरों से की अपील

Lok Sabha Election 2019 Phase 4 : लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। चौथे चरण में मतदान के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की है।;

Update: 2019-04-29 01:53 GMT

Lok Sabha Election 2019 Phase 4 : लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गए जो शाम 6 बजे तक होगा।

चौथे चरण में मतदान के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि आम चुनाव का एक और चरण आज से शुरू हो रहा है।

आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आज मतदान करने वाले लोग बड़ी संख्या में वोटिंग करेंगे औरर पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। युवा मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील।

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 945 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 12.80 करोड़ मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर 323, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 152, राजस्थान की 13 सीटों पर 115, मध्य प्रदेश की छह सीटों पर 108, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर 68, बिहार की पांच सीटों पर 66, झारखंड की तीन सीटों पर 59 और ओडिशा की छह सीटों पर 52 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर 18 प्रत्याशियों के लिए तीन चरणों में होने वाली वोटिंग के तहत दूसरे चरण में कुलगाम जिले में करीब 3.44 लाख 224 मतदाताओं को वोटिंग करेंगे। मसलन इस हिसाब से चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए 961 सियासी सुरमाओं की किस्मत का फैसला होना है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News