लोकसभा चुनाव 2019: थप्पड़ वाले बयान पर ममता की सफाई, बोलीं - भाषा समझने की कोशिश करें
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के चुनावी प्रचार जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने थप्पड़ वाले बयान पर पीएम मोदी पर निशाना साधा।;
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के चुनावी प्रचार जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने थप्पड़ वाले बयान पर पीएम मोदी पर निशाना साधा।
एक रैली को दौरान ममता बनर्जी ने पीएम से कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारूंगी, मैंने कहा था कि यह लोकतंत्र का थप्पड़ है, भाषा समझने की कोशिश करें।
पीएम मोदी ने बांकुड़ा रैली के दौरान विपक्ष के नेता पांच चरणों के चुनाव के बाद हताश हो गए हैं, क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सत्ता में आ रही है। उन्होंने दावा किया कि 23 मई को मतगणना के बाद ममता बनर्जी को झटका लगेगा और यह पश्चिम बंगाल में तृणमूल के शासन की समाप्ति की शुरुआत होगी।
मोदी द्वारा बार बार टोलाबाज कहे जाने से नाराज बनर्जी ने मंगलवार को कहा था, नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का करारा तमाचा लगना चाहिए। बनर्जी के इस बयान पर मोदी ने पुरुलिया में कहा कि तृणमूल प्रमुख में चिटफंड कंपनी के संचालकों एवं टोलेबाजों को थप्पड़ मारने का दम होना चाहिए क्योंकि ऐसा करने के बाद वह तीन टी-तृणमूल, टोलाबाज, टैक्स'' की पार्टी की नेता होने के आरोप से मुक्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पुरुलिया कोयला जैसे प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। लेकिन इसका फायदा माफिया ने उठाया और अवैध कमाई की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App