चुनाव 2019: बीएसपी सुप्रीमो मायावती का EC से सवाल, भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा का नामांकन क्यों नहीं रद्द हुआ

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के नामांकन को लेकर ईसी से सवाल पूछा है।;

Update: 2019-04-22 05:29 GMT

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के नामांकन को लेकर ईसी से सवाल पूछा है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी व मालेगांव ब्लास्ट आरोपी साध्वी प्रज्ञा का दावा है कि वे 'धर्मयुद्ध' लड़ रही हैं। यही है बीजेपी/आरएसएस का असली चेहरा जो लगातार बेनकाब हो रहा है। लेकिन आयोग केवल नोटिसें ही क्यों जारी कर रहा है व बीजेपी रत्न प्रज्ञा का नामांकन क्यों नहीं रद्द कर रहा है?

मीडिया की जबर्दस्त आलोचनाओं के बावजूद चुनाव आयोग अगर जनसंतोष के मुताबिक निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है तो यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ी चिन्ता की बात है व इस गिरावट के लिए असली जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बीजेपी व पीएम श्री मोदी हैं जो गंभीर चुनावी आरोपों से घिरे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को टिकट मिला है। ऐसे में यहां लड़ाई हिंदुत्व को लेकर है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News