Lok Sabha Elections 2019 Live : तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 66 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पी पी सुनीर, तुषार वेलापल्ली, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ आजम खान, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।;

Update: 2019-04-22 18:45 GMT

Lok Sabha Elections 2019 Phase 3 : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 14 राज्यों और दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों पर वोटिंग हुई। तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7 सीटें, गुजरात की 26, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादर नागर हवेली की 1 और दमन दीव की 1 लोकसभा सीट पर आज मतदान हुआ।

देशभर की 116 सीटों पर तीसरे चरण में 66 फीसदी मतदान हुआ। असम में 80.75 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, गोवा में 73.88 फीसदी, गुजरात में 63.68 फीसदी, जम्मू कश्मीर 12.86 फीसदी, कर्नाटक में 67.64 फीसदी, महाराष्ट्र में 59.30 फीसदी, केरल में 72.12 फीसदी, ओडिशा में 58.18 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 61.40 फीसदी, त्रिपुरा में 79.89 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 79.77 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 68.41 फीसदी, दमन एंड दीव में 65.34 फीसदी और दादरा-नगर हवेली में 71.82 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पी पी सुनीर, तुषार वेलापल्ली, यूपी से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ आजम खान, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर मतदान हुआ इनमें से सात सीटों पर वर्ष 2014 में भाजपा ने कब्जा किया था।

Lok Sabha Elections 2019 Phase 3 News Live Updates

लोकसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के लिए अब तक लगभग 66 % मतदान हुआ है।

गुजरातः जूनागढ़ के गिर वन में एक मतदाता के लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदाता भारतदास बापू ने कहा कि सरकार ने एक मतदाता के लिए पैसे खर्च करके मतदान केंद्र बनाया है। मैने वोट क कर दिया है, यह सौ फीसदी है। हर जगह सौ फीसदी मतदान के लिए में लोगों से अपील करता हूं।


 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता, जगदीश शेट्टार ने कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।



पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार वरुण गांधी ने पीलीभीत में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ सेल्फी भी क्लिक की।



लोकसभा चुनाव के तीसरे के लिए लिए मतदान जारी है। अभी तक कुल 51.15 फीसदी मतदान हुआ है।



गुजरात: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भरूच के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।



महाराष्ट्रः पुणे के मतदान केंद्र पर श्रद्धा नाम की एक दुल्हन ने भी मतदान किया। श्रद्धा कहती हैं कि यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मैं थोड़ा नर्वस थीं लेकिन मुझे यह पसंद आया।


 

जम्मू और कश्मीर के बिजबेहरा में एनसी और पीडीपी कार्यकर्ताओं में झड़प।

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा-बसपा-रालोद के उम्मीदवार आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

पोलिंग बूथ एजेंसी बाबूलाल मुर्मू दक्षिण दिनाजपुर में अपने घर पर मृत पाए गए। 

मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में पोलिंग बूथ नंबर 27,28 के पास अज्ञात लोगों ने बम फेंका। 

 ओडिशा में ढेन्कानाल जिले के गांव कंतापल में पोलिंग बूथ 41 पर एक मतदान अधिकारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। 

 पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के बलिग्राम में वोट डालने के लिए कतार में खड़े एक सख्स की मौत हो गई, व्यक्ति की मौत कांग्रेस और टीमएस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के दौरान हुई है। 

भोपाल में प्रज्ञा सिंह ठाकुर को काले झंडे दिखाए जाने के बाद भोपाल में एसडीएम कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनसीपी कार्यकर्ता को पीटा। 

पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह ने डाला वोट।

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में पोलिंग बूथ नंबर -37 डी पर अपना वोट डाला।



लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए अब तक लगभग 37.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 116 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज मतदान हो रहा है।



लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए सुबह 12 बजे तक मतदान प्रतिशत असम - 18.36%, बिहार-26.60%, उत्तर प्रदेश- 26.24%, गोवा-7.29%, गुजरात-10.35%, जम्मू कश्मीर- 3%, कर्णाटक-5.75%, केरल-5.48%, महाराष्ट्र-5.99% दर्ज किया गया। ओडिशा-5.32%, त्रिपुरा -5.56%, पश्चिम बंगाल-17.97%, छत्तीसगढ़-27.24%, दादरा और नगर हवेली-5%, दमन और दीव- 8.83% हुआ है।

गुजरात: वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। # LokSabhaElections2019


गुजरात: दिग्गज भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पत्नी सुलक्षणा सावंत ने मतदान किया।


कर्नाटक: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुलबर्गा के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदान केंद्र संख्या 119 पर अपना वोट डाला। #LokSabhaElections2019


वीरमगाम: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 252/355 पर अपना वोट डाला।



केरल: दिग्गज अभिनेता मम्मूटी और मोहनलाल ने क्रमशः कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में अपना वोट डाला।


सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि में वोट डाला।


गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी ने रायसन, अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। #LokSabhaElection2019

केरल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वह भाजपा के कुम्मनम राजसेकरन और एलडीएफ के सी दिवाकरन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।



ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।


गुजरात: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा सब-जोनल कार्यालय में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।


ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। #OdishaElections2019 #LokSabhaElections2019


ओडिशा: सरकारी प्राथमिक विद्यालय, आईआरसी गांव, भुवनेश्वर में मतदान केंद्र पर एक विशेष रूप से विकलांग व्यक्ति ने अपना वोट डाला। #OdishaElections2019 #LokSabhaElections2019


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पत्नी अंजलि ने राजकोट में अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। #लोकसभाचुनाव2019

ओडिशा: भुवनेश्वर के पूर्व आईएएस अधिकारी और भाजपा सांसद, अपराजिता सारंगी ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय, आईआरसी गांव, भुवनेश्वर में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वह पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेडी उम्मीदवार अरूप पटनायक के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद का हथियार IED है, लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वोटर आईडी एक IED की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली है, इसलिए हमें अपने मतदाता की ताकत को समझना चाहिए।



पीएम मोदी: आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला। जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के बाद शुद्ध महसूस होता है।


गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के राणिप, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपना वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की।


गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के राणिप, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे, यहां उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पोती को गोदी में लिया।


महाराष्ट्र: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के साथ बारामती में अपना वोट डाला, वह बारामती से सांसद और एनसीपी के सांसद उम्मीदवार हैं।


गुजरात: अहमदाबाद के रानिप में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में पोलिंग बूथ के पास, भाजपा अध्यक्ष और गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अमित शाह। पीएम नरेंद्र मोदी शीघ्र ही मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे।


गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां के निवास पर पहुंचे। पीएम मोदी ने अपनी माँ से आशीर्वाद लिया और उसके बाद वह अहमदाबाद में अपना वोट डालने के लिए रवाना हो गए।





असम के धुबड़ी में अपने वोट डालने के लिए मतदाताओं की उमड़ी भीड़, बूथ संख्या 224 के बाहर लगी कतार, यहां राज्य की 4 लोकसभा सीटों पर हो रहा मतदान

पश्चिम बंगाल के मालदा के कोतवाली जूनियर बेसिक स्कूल में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लगी लंबी लाइन, 5 लोकसभा सीटों पर हो रहा मतदान

कर्नाटक के शिमोगा से बीजेपी सांसद राघवेंद्र ने शिकारीपुरा में अपना वोट डाला

रामपुर सीट पर जया प्रदा और आजम के बीच कड़ा मुकाबला आज, डाले जा रहे वोट

वोट डालने के लिए पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, थोड़ी देर में करेंगे मतदान


15 राज्यों की 116 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

तीसरे चरण का मतदान शुरू

वायनाड से राहुल गांधी

केरल में पश्चिमी घाटों की ढलान पर स्थित वायनाड संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला भाकपा के पी पी सुनीर और राजग के तुषार वेलापल्ली से होगा। वेलापल्ली भारत धर्म जन सेना के उम्मीदवार हैं जो राजग का घटक है। वायनाड लोकसभा क्षेत्र तमिलनाडु के नीलगिरि और कर्नाटक के मैसूरू क्षेत्र से लगा है। इसमें तीन जिलों में सात विधानसभा क्षेत्र हैं। इस लोकसभा सीट में कुल मतदाता 13,57,819 हैं जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर रोचक मुकाबला

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान और भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के बीच जुबानी जंग के बाद यहां का चुनावी गणित एकदम रोचक बन गया है। पिछले लोकसभा में सुल्तानपुर से चुनाव जीतने वाले वरुण गांधी इस बार अपनी मां की लोकसभा सीट पीलीभीत से अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। मैनपुरी से मुलायम सिंह आखरी बार मैदान में उतरे हैं। वहीं मुरादाबाद से इसबार कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को उतारकर चुनाव रोचक बना दिया है।


लोकसभा चुनाव तीसरा चरण सीट

  • असम- धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा और गुवाहाटी।
  • बिहार- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया।
  • छत्तीसगढ़- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर।
  • गोवा- नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा सीट।
  • गुजरात - खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड और मेहसाणा सीट पर वोट डाले जाएंगे।
  • कर्नाटक- चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा।
  • केरल- इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा और पथानामथिट्टा सीट शामिल है.।
  • महाराष्ट्र- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकानांगले।
  • ओडिशा- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर।
  • जम्मू- अनंतनाग
  • दादर नागर हवेली - दादर नागर हवेली
  • दमन दीव- दमन दीव

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News