नासिक में बोले पीएम मोदी- कुछ लोगों को मेरी बात से करंट लगता है

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नासिक जिले के डिनडोरी में पहुंचे। जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने कांग्रेस और आतंकवाद को लेकर बड़ा हमला बोला।;

Update: 2019-04-22 07:07 GMT

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नासिक जिले के डिनडोरी में पहुंचे। जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने कांग्रेस और आतंकवाद को लेकर बड़ा हमला बोला।

पीएम ने रैली में कहा कि मैं तो भ्रष्टाचार, वंशवाद, विकास की बात करता हूं, लेकिन मेरी इन बातों से कुछ लोगों को करंट लगता है और फिर उनके मुंह से गालियां निकलने लगती हैं। आपके इस स्नेह के कारण अच्छे-अच्छों को घबराहट हो रही होगी, उनका बीपी बढ़ गया होगा।

नासिक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि पहले 2 चरण के मतदान के बाद देशभर से जो संदेश आ रहे हैं, उससे इनको अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। 2014 में महायुति NDA की एक मजबूत सरकार बनाने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

आपके आशीर्वाद का ही असर है कि आज दुनिया भर में भारत की साख नई ऊंचाई पर पहुंची है। अब कोई भी भारत को आंख उठाकर देखने से पहले 100 बार सोचता है। दिल्ली में एक जमात है वो दिन में एक सरकार बनाते हैं, फिर उसे गिराते हैं।

आगे कहा कि 2014 चुनाव से पहले उन्होंने एक एजेंडा तय किया, वो मुझे कहते थे कि देश की विदेश नीति तुम जानते नहीं तो विदेशों में कैसे बात करोगे। मैंने तब वादा किया था कि हम न आंख उठाकर बात करेंगे, न आंख झुकाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख डारकर बात करेंगे।

आदिवासी हस्तशिल्प का प्रचार-प्रसार करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था को मजबूत किया गया है। आदिवासी साथियों की कमाई के लिए वन उपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया है। वन उपजों का अधिक मूल्य मिले, इसके लिए वनधन केंद्र खोले जा रहे हैं।

आज हर आतंकी को पता है कि अगर देश के किसी हिस्से में बम धमाका किया, तो ये मोदी है, ये उन्हें पाताल में भी खोजकर सज़ा देगा, उन्हें खत्म करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News