लोकसभा चुनाव 2019: बोलपुर में ममता बनर्जी पर गरजे पीएम मोदी, बोले- दीदी के पास गुंडातंत्र है तो हमारे पास लोकतंत्र
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे। जहां उन्होंने बंगाल के बोलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा।;
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे। जहां उन्होंने बंगाल के बोलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन चरणों के चुनावों के बाद आयी खबरों से यह स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में दीदी का सूर्य अस्त होने वाला है। दीदी को समझ आ गया है कि वो जितनी मुसीबतें खड़ी करेंगी, उतनी ही ज्यादा ताकत से कमल खिलने वाला है।
आगे कहा कि पहले तीन चरणों के मतदान के बाद साफ है कि पश्चिम बंगाल में दीदी का सूरज अस्त होना शुरू गया है। बंगाल का कोना-कोना बोल रहा है, सिंडिकेट का सिंहासन डोल रहा है।
आगे कहा कि बंगाल जूडिथ डिसूजा की बेटी को अफगानिस्तान में आतंकवादी द्वारा अपहरण कर लिया गया था। हमने कड़ी मेहनत की और अपने राजनयिक संबंधों का उपयोग करते हुए, हमने उसे मुक्त कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App