लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस को सिर्फ मजबूर सरकार पसंद

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के बाद कर्नाटक पहुंचे। जहां उन्होंने बगलकोट में एक रैली को संबोधित किया।;

Update: 2019-04-18 10:16 GMT

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के बाद कर्नाटक पहुंचे। जहां उन्होंने बगलकोट में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भारत ने विकास और आत्मविश्वास की जो भी सीढ़ियां चढ़ी हैं, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ आपका आशीर्वाद है।

आगे कहा कि मोदी ने सिर्फ आपके सेवक के नाते, आपके चौकीदार के नाते अपना काम किया है। मजबूत सरकार क्या होती है, वो देखना है तो दिल्ली की तरफ देखो। मजबूर सरकार क्या होती है, अगर वो देखना है तो बंगलुरु की तरफ देखो: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र

आगे कहा कि इस नाटक के चक्कर में कर्नाटक में विकास के कार्य पूरी तरह ठप हैं। किसान की कर्जमाफी का क्या हुआ? सिंचाई योजनाओं का क्या हुआ? सूखा राहत का क्या हुआ? और गन्ना किसानों की चिंता करने की तो फुर्सत यहां की सरकार को है ही नहीं: पीएम मोदी #EveryVoteForModi

कर्नाटक में पीएम ने आगे कहा कि बीते 1 वर्ष से यहां नेताओं का जो नाटक चल रहा है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। नाटक भी ऐसा जिसमें इमोशन है, रिवेंज है और इमोशन तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हर हफ्ते में, किसी न किसी रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन बहे जा रहा है।

2014 से पहले की सरकार में कोई हेलीकॉप्टर घोटाला कर रहा था, कोई 2G घोटाला, कोई कोयले की खानों में घोटाला, और कोई कर्जमाफी में रुपये कमाता था। पिछली सरकार घोटालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही थी। 2009 में मुंबई के आतंकी हमले के बाद चुनाव हुए थे।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तब अपने ढकोसला पत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि क्या बताई थी? कांग्रेस ने बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान को ये मानने पर मजबूर कर दिया कि धमाकों में पाकिस्तान के नागरिक शामिल है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News