सुषमा स्वराज का ममता को याद दिलाया 'बशीर बद्र का शेर'
भारत की राजनीति में ममता बनर्जी के बयान को लेकर सियासी सरगर्मियां हमेशा से बढ़ती रही हैं। बंगाल के पुरुलिया की एक चुनावी रैली में दिए उनके भाषणों पर भाजपा की वरिष्ठ नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें बड़ी ही शालिनता से समझाया है।;
भारत की राजनीति में ममता बनर्जी के बयान को लेकर सियासी सरगर्मियां हमेशा से बढ़ती रही हैं। बंगाल के पुरुलिया की एक चुनावी रैली में दिए उनके भाषणों पर भाजपा की वरिष्ठ नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें बड़ी ही शालिनता से समझाया है।
ममता बनर्जी ने रैली में कहा था कि 'नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिए' ममता बनर्जी के इस बयान को पीएम के उस बयान का उलटफेर माना जा रहा जिसमें पीएम ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को फिरौती सिंडिकेट चला रहा है।
सुषमा स्वराज ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, ममता जी आपने सारी हदे पार कर दी हैं, आप प्रदेश की मुख्यमंत्री है और मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, कल को आपको उन्हीं से बात करनी है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट में बशीर बद्र का एक शेर लिखा, दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों।
ममता जी - आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधान मंत्री हैं. कल आपको उन्हीं से बात करनी है. इसलिए बशीर बद्र का एक शेर याद दिला रही हूँ :
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2019
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों.
लोकसभा चुनाव में जुबानी जंग का ये वार लगातार चलता आ रहा है ममता ने रघुनाथपुर की रैली में कहा था कि मै राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाउंगी, जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है, इनकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं, मुझे लगा कि उन्हें लोकतंत्र का एक करारा तमाचा (चुनाव में पराजय) लगना चाहिए।
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम को झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री बताया, उन्होंने कहा कि पीएम यहां कि रैलियों में कह रहे कि हमारी सरकार ने दुर्गापूजा और हिन्दू अनुष्ठानों को करने की अनुमति नहीं दी, जबकि ये एकदम गलत है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App