LIVE: ईवीएम विवाद पर चंद्रबाबू नायडु समेत 22 विपक्षी दलों ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल ने नतीजों ने चुनाव आयोग की परेशानी को बढ़ा दिया है। वहीं दूसरीतरफ देश के कई राज्यों से ईवीएम के पकड़े जाने को लेकर विपक्ष ने हमला बोल दिया है।;
लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल ने नतीजों ने चुनाव आयोग की परेशानी को बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों से ईवीएम के पकड़े जाने को लेकर विपक्ष ने हमला बोल दिया है।
ईवीएम के पकड़े जाने पर चुनाव आयोग ने कहा कि गाजीपुर, चंदौली, डोमरैयागंज और झांसी में ईवीएम को लेकर जो आरोप लगाए गए वो सही नहीं हैं। जिन ईवीएम का मतदान में इस्तेमाल हुआ है वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। इन मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग बैठक कर रहा है।
लाइन अपडेट-
चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच विपक्षी दलों ने मुलाकात कर ली है। इस दौरान दलों ने एक ज्ञापन सौंपा है।
विपक्षी दल एक बार फिर चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचा है जहां पर वो ईवीएम के आंकड़ों के साथ वीवीपीएटी पर्ची निकालने की अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।
Opposition leaders will be pressing their demand of tallying VVPAT slips with EVM figures in an entire Assembly constituency in case a discrepancy is found in any polling booth. https://t.co/8NjY5qdWwY
— ANI (@ANI) May 21, 2019
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मिलिंद देवड़ा की महाराष्ट्र CEO से अपील, काउंटिंग सेंटर पर बढ़ाई जाए सुरक्षा
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतगणना केंद्रों पर सतर्कता, सुरक्षा आदि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है, ताकि किसी भी तरह से ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ न हो।
Mumbai Congress President Milind Deora writes to Chief Electoral Officer, Maharashtra requesting "increase of vigilance, security etc at counting centers, so that EVM machines should not get tampered in any manner whatsoever" (file pic) pic.twitter.com/hxs4NRMaVt
— ANI (@ANI) May 21, 2019
ईवीएम को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ईवीएम के आने के बाद चुनाव पारदर्शी हो गए हैं। यह एक ऐसी तकनीक है, जिस पर कई बार सवाल उठे हैं लेकिन ईसी द्वारा भी जवाब दिए गए हैं।
Bihar CM Nitish Kr: Questions on EVM is bogus. After introduction of EVMs, elections have become transparent. It's a technology which has been questioned multiple times&have been answered by EC...Faction which begins losing says there were discrepancies in elections. It's not new pic.twitter.com/Om4m9x9pRz
— ANI (@ANI) May 21, 2019
चुनाव आयोग की अहम बैठक जारी
चुनाव आयोग से विपक्षी दल करेगा मुलाकात
चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर सफाई भी दी।
1/n Pl note the followg factual reports from concerned Returning Officers in context of varied clips being circulated on media platforms on EVM strong room issues. Clarification issued by RO👇wrt mishandling of EVMs in Chandauli, UP. All extant guidelines issued by ECI followed. pic.twitter.com/wNOS3WmtvL
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) May 21, 2019
विपक्ष का आरोप है कि ये जो ईवीएम हैं जो कुछ दिन पहले गायब हुई थी। ऐसा लगता है कि ईवीएम सेट कर के चुनाव जीतने का प्लान है। बता दें कि जौनपुर सदर लोकसभा के नई सब्जी मंडी जौनपुर में ईवीएम मशीन से भरी गाड़ी पकड़ी गई। इसको लेकर झांसी डीईओ ने जवाब दिया।
3/n DEO Jhansi while responding to queries on mishandling of EVMs stated that strong rooms were sealed in morning by 7-7:30 am inpresence of Observers once all polling parties came back with EVMs. All extant ECI guidelines followed@PIB_India @DDNewsLive @airnewsalerts @ECISVEEP pic.twitter.com/v72gdQdbhz
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) May 21, 2019
दूसरी तरफ पंजाब के फगवाड़ा में नकली ईवीएम मशीनें पकड़ी गई। ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर 22 विपक्षी दलों के नेता चुनाव आयोग के साथ बैठक होगी।
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में स्ट्रांगरूम से ईवीएम स्थानांतरित किए जाने की शिकायतों पर चुनाव आयोग को तत्काल प्रभावी कदम उठाना चाहिए।
पार्टी के नेता राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जगह जगह से ईवीएम स्थानांतरित किए जाने की शिकायतें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर स्ट्रांग रूम से ईवीएम को ले जाने की शिकायतें आ रही हैं। लोगों का संदेह बढ़ रहा है।
शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव निष्पक्ष हों। आयोग को तत्काल प्रभावी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दलों के नेता चुनाव आयोग से मिलेंगे और यह मामला उठाएंगे।
एग्जिट पोल के सवाल पर शुक्ला ने कहा कि यह मनोरंजन की तरह है और इसे पार्टी गंभीरता से नहीं ले रही। ये असल नतीजे नहीं हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के चुनाव आयोग की तारीफ करने संबन्धी बयान को लेकर शुक्ला ने कहा कि मुखर्जी ने तो यह भी कहा है कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया पर विचार होना चाहिए। उनके इस बयान पर बात क्यों नहीं हो रही है?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App