Lok Sabha Elections Results 2019: जानें कितनी सुरक्षा के बीच बूथ से 'स्ट्रांग रूम' तक कैसे पहुंचती हैं EVM और VVPAT मशीनें

लोकसभा चुनाव के बीच आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद फिर से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना स्थलों तक पहुंचाने में गड़बड़ी और उनके दुरुपयोग को लेकर विभिन्न इलाकों से मिली शिकायतों को शुरुआती जांच के आधार पर गलत कह कर मुद्दे को खत्म कर दिया।;

Update: 2019-05-22 05:53 GMT

लोकसभा चुनाव के बीच आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद फिर से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना स्थलों तक पहुंचाने में गड़बड़ी और उनके दुरुपयोग को लेकर विभिन्न इलाकों से मिली शिकायतों को शुरुआती जांच के आधार पर गलत कह कर मुद्दा को खत्म कर दिया।

आयोग ने कहा कि मतदान में प्रयोग की गयी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें 'स्ट्रांग रूम' में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आयोग ने मतदान में इस्तेमाल की गयी मशीनें 23 मई को हो रही मतगणना से पहले नयी मशीनों से बदलने के आरोपों और शिकायतों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताकर खारिज कर दिया।

कैसे बूथ से स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने का है निमय 


1. मदतान खत्म होने के बाद सभी वोटिंग मशीनों को पूरी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाया जाता है। इसके लिए मशीनों की 24 घंटे निगरानी की जाती है।

2. बूथ के बाद स्ट्रॉन्ग रूम तक सीलिंग के समय राज्य और केंद्रीय पार्टियों में मुख्य नेता वहां मौजूद होते हैं। इतना ही नहीं अगर उन्हें शक होता है तो वो अपनी सील भी ईवीएम और वीवीपैट पर लगवा सकते हैं।

3. स्ट्रॉन्ग रूम की 7 दिन 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाती है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी आयोग और सुरक्षाबलों की होती है। स्ट्रॉन्ग रूम डबल लॉक सिस्टम वाला होता है।

4. कहते हैं कि स्ट्रॉन्ग रूम की खिड़कियों तक को सील किया जाता है ताकि उसके अंदर भी कोई ना घुस सके।

5. स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर एंट्री प्वाइंट की चौबीस घंटे सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है। जिसको बाहर स्क्रीन पर हमेशा कभी भी देखा जा सकता है।

6. इतना ही नहीं स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास आने वाले लोगों की डिटेल्स भी रिकॉर्ड की जाती है। इसकी जिम्मेदारी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड की होती है। स्ट्रॉन्ग रूम तक ऑब्जर्वर, चुनाव अधिकारी, इलाके का एसपी या किसी राजनीतिक दल का मुख्य प्रतिनिधि ही वहां पहुंच सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News