राहुल ने अध्यक्ष पद छोड़ने की कर ली है पूरी तैयारी, उन्हें मनाने का क्रम जारी, नतीजा हर बार फेल

कांग्रेस के ही दिग्गज नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर ने बैठक में तर्क दिया कि हार सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक है। इन नेताओं की बातों का भी कोई असर नहीं पड़ा राहुल हार की नैतिक जिम्मेदारी अपनी मानते हुए पार्टी अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहते।;

Update: 2019-06-26 06:22 GMT

कांग्रेस पार्टी में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सियासत 1 महीने बीतने के बाद भी बरकरार है। राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना लिया है वहीं पार्टी के आला नेता उन्हें मनाने में लगे हुए हैं।

बुधवार को दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के जीते हुए सांसदों के साथ एक बैठक हुई जिसमें वर्तमान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। वहां मौजूद पार्टी के 51 सांसदों ने राहुल से पार्टी अध्यक्ष बने रहने की अपील की पर नतीजा सिफर रहा।

कांग्रेस के ही दिग्गज नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर ने बैठक में तर्क दिया कि हार सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक है। इन नेताओं की बातों का भी कोई असर नहीं पड़ा राहुल हार की नैतिक जिम्मेदारी अपनी मानते हुए पार्टी अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहते।

गौरतलब है कि हार के बाद ही राहुल ने अध्यक्ष पद को छोड़ने का फैसला कर लिया था, अध्यक्ष के लिए जब प्रियंका गांधी का नाम सामने आया तो राहुल ने कहा वह अध्यक्ष नहीं बनेगी, अध्यक्ष गांधी परिवार का नहीं होगा। पार्टी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम आगामी अध्यक्ष के लिए सबसे आगे आ रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी को पूरा अधिकार है वह पार्टी में अपने मुताबिक संगठनात्मक बदलाव कर सकते हैं। साथ ही ये भी तय है कि पार्टी के अगले अध्यक्ष को चुनने में भी राहुल की ही भूमिका अहम होगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News