UP Poster War: INDIA गठबंधन के नेताओं में पीएम बनने की होड़, अब पोस्टर में राहुल गांधी को बताया भावी PM

UP Poster War: कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। इसी बीच, अब कांग्रेस पार्टी के लखनऊ कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें राहुल गांधी को भावी पीएम और अजय राय को अगला सीएम घोषित किया गया है।;

Update: 2023-10-26 08:38 GMT

UP Poster War: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन में तल्खियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कई पार्टियां अभी से ही पीएम का चेहरा घोषित करने की जद्दोजहद में जुट गई हैं। कुछ दिन पहले सपा के कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भारत का भावी प्रधानमंत्री घोषित करने वाला पोस्टर सामने आया था। इसके बाद आज कांग्रेस पार्टी के लखनऊ कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री और अजय राय को मुख्यमंत्री बनाने दिखाने वाला पोस्टर सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पोस्टर पार्टी कार्यकर्ता ठाकुर नितांत सिंह नितिन द्वारा लगाया गया है।

पोस्टर में चुनावी वायदे भी

इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अजय राय की फोटो लगी हुई है। पोस्टर में लिखा गया है कि 2024 में राहुल, 2027 में राय, देश प्रदेश बोल रहा है हाथ के साथ आएं। इसके अलावा पोस्टर में कथित चुनावी वादे भी किए गए हैं। इसमें जातिगत जनगणना, किसानों को एमएसपी, महिला आरक्षण, पुरानी पेंशन स्कीम, रोजगार और वृद्धा पेंशन जैसे वायदों का भी जिक्र किया गया है।

अखिलेश यादव को भी भावी पीएम बताया गया था

यह घटनाक्रम लखनऊ में अखिलेश यादव को भारत का भावी प्रधानमंत्री घोषित करने वाले एक पोस्टर के सामने आने के एक दिन बाद आया है। इस पर बीजेपी की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी। पार्टी ने मुंगेरी लाल के हसीन सपने कह अखिलेश पर तंज कसा था। हालांकि, यादव ने पोस्टर लगाने वालों के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है। अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है तो वह जो चाहता है, वही जाहिर कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है।

सपा ने कांग्रेस पर कसा तंज

पोस्टर वार ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के दो प्रमुख सदस्यों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तनाव पैदा कर दिया है। इस पर सपा नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यालय के बाहर कौन सा पोस्टर लगता है उस पर हम कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आज अगर कहीं भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं तो उसके लिए कांग्रेस की नीतियां भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी एनआरसी, बाबरी मस्जिद के लिए जिम्मेदार हैं।

Tags:    

Similar News