Look Back 2020: इस साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाए ये 10 अहम फैसले, किसान आंदोलन पर दी राहत
Look Back 2020: साल 2021 आने में सिर्फ 24 घंटे बचे हैं। इसी बीच हर किसी के जुबांन पर एक सवाल है कि आखिर साल 2020 के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किन फैसलों पर सुनवाई की;
Look Back 2020: साल 2021 आने में सिर्फ 24 घंटे बचे हैं। इसी बीच हर किसी के जुबांन पर एक सवाल है कि आखिर साल 2020 के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किन फैसलों पर सुनवाई की। जिसमें आम जनमानस से लेकर सरोकार तक पर प्रभाव पढ़ा। साल 2020 जानें वाला है और इस साल सुप्रीम कोर्ट ने कम से कम 60 मामलों पर अपना फैसला दिया था। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं उन अहम फैसलों की जिस से कई लोगों पर फर्क पड़ा है।
ये हैं वो 10 अहम फैसले-
1. जम्मू कश्मीर में इंटरनेट बैन पर समीक्षा के लिए सरकार को आदेश दिया था।
2. किसान आंदोलन पर कोर्ट ने कहा था कि धरना प्रदर्शन का है अधिकार, लेकिन सड़क पर दूसरों को चलने का है अधिकार, इस मामले पर प्रशासन एक्शन ले सकता है।
3. मानवीय लिबर्टी बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार, कोई इसका इस्तेमाल हथियार के तौर पर नहीं कर सकता।
4. महिलाओं को परमानेंट कमिशन का अधिकार है।
5. पैतृक संपत्ति पर बेटे के बराबर बेटी को अधिकार दिया।
6. संपत्ति मालिक अगर डोमेस्टिक रिलेशनशिप में हो, तो बहून को संपत्ति में रहने का अधिकार यानी की बहन को ससुराल में रहने का अधिकार है।
7. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों की अर्जी खारिज की और 20 मार्च कोतड़के साढ़े तीन बजे फांसी पर लटकाया गया।
8. फिल्म अभिनेता सुशांत केस में सीबीआई जांच पर मुहर लगाई गई।
9. सुप्रीम कोर्ट में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुनवाई से लेकर थाने में सीसीटीवी लगाने का अहम आदेश दिया।
10. प्रशांत भूषण अवमनना में दोषी करार दिया था और एक रुपये का जुर्माना लगाया गया था।