लाउडस्पीकर विवाद : मनसे के कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने राज ठाकरे को जारी किया नोटिस
लाउडस्पीकर विवाद (loudspeaker controversy) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में घमासान जारी है। इसी बीच राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं (MNS workers) ने बुधवार को मुंबई की कई जगहों पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा(hanuman chalisa) का पाठ किया।;
लाउडस्पीकर विवाद (loudspeaker controversy) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में घमासान जारी है। इसी बीच राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं (MNS workers) ने बुधवार को मुंबई की कई जगहों पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा(hanuman chalisa) का पाठ किया। यही नहीं उन्होंने यहां लाउडस्पीकर लगाकर जय श्री राम के नारे भी लगाए।
वही चारकोप (charkop) में मनसे कार्यकर्ताओं ने अजान के समय अपनी इमारत की छत पर लाउडस्पीकर (loudspeaker) पर हनुमान चालीसा का पाठ चलाया। कार्यकर्ताओं ने इसका वीडियो भी जारी किया है। वही डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया इसकी जांच की जाएगी कि यह वीडियो कब का है, हो सकता है कि यह वीडियो पुराना हो। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि किसी मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान नहीं हुई है। इसके साथ ही हर मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं इस विवाद के बीच पुलिस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को सीआरपीसी 149 के तहत नोटिस जारी किया है। संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
संज्ञेय अपराध वे हैं जिनमें पुलिस बिना वारंट के किसी को गिरफ्तार कर सकती है। दरअसल, राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उद्धव सरकार को 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि मनसे कार्यकर्ता उन सभी जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जहां लाउडस्पीकर के जरिए अजान की जाती है।
उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर (loudspeaker ) एक सामाजिक मुद्दा है न कि धार्मिक। उन्होंने कहा कि हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते। हम नहीं चाहते कि कोई दंगा हो, लेकिन अगर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे।