Love Shayari : प्यार भरी शायरी, कोट्स, स्टेट्स और फोटो

Love Shayari : दोस्तों प्यार का रिश्ता बहुत ही खुबसूरत होता है, क्योंकि ये कुदरता का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। जब किसी को किसी प्यार हो जाता है तो वो दुनिया के सभी बंधनों से ऊपर उठकर उस इंसान के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहता है।;

Update: 2019-07-06 10:14 GMT

दोस्तों प्यार का रिश्ता बहुत ही खुबसूरत होता है, क्योंकि ये कुदरता का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। जब किसी को किसी प्यार हो जाता है तो वो दुनिया के सभी बंधनों से ऊपर उठकर उस इंसान के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहता है। इसलिए हम प्यार करने वालों के लिए कुछ प्यारभरी शायरी लेकर आएं हैं। जिन्हें आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें अपने प्यार का एहसास दिल की गहराईयों से करा सकता हैं।

प्यार करने वालों के लिए प्यार भरी शायरी..

Love Shayari

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है

हमें हर पल उनकी याद आती है

दिल पूछता है बार – बार हमसे

के जितना हम याद करते है उन्हें

क्या उन्हें भी हमारी याद आती है


Shayari in hindi

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।


love quotes

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए

ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए

ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को

जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।


love status

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे

चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे

प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे

और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।


love shayri

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते

दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते

कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है

इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते।


love images

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना

जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना

हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको

सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना।


love status in hindi

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता

जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता

क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।


Love Shayari Image

ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती

सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती

ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त

वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती।


Pyar Shayari

एक सपने की तरह सजा कर रखु

अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु

मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना

ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।


Good Morning Shayari Good Night

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना

एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना

नज़र ना आऊं हकीकत में अगर

मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना। 



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News