LPG Price Hike: आज से गैस सिलेंडर की दरें बढ़ीं, दिल्ली और मुंबई में भी महंगी हुई रसोई गैस!
LPG Price Hike: पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर एक और झटका। रसोई गैस के दाम बढ़े, देखें किस शहर में कितने रुपये बढ़े दाम...;
LPG Price Hike: आज 1 दिसंबर से 2023 का आखिरी महीना शुरू हो गया है। साल का आखिरी महीना शुरू होते ही आम आदमी पर महंगाई की एक और बड़ी मार पड़ी है। साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी 1 दिसंबर 2023 से एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। पहले से ही महंगाई की गर्त में फंसे आम आदमी की जेब पर बड़ी मार पड़ने वाली है।
महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये (LPG Price Hike) की बढ़ोतरी कर दी है, जबकि यह बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (CommercialLPG Price) के दामों में की गई है। अपडेट कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1728.00 रुपये से बढ़कर 1749.00 रुपये हो गई है।
नई दरें आज से लागू
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें IOCL वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई हैं और संशोधित कीमतें 1 दिसंबर से प्रभावी हैं। गौरतलब है कि दिवाली से पहले 1 नवंबर 2023 को तेल कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 103 रुपये बढ़ाकर 1833.00 रुपये कर दिए थे, लेकिन 16 नवंबर को छठ पूजा के मौके पर एलपीजी सिलेंडर पर राहत दी गई थी। सिलेंडर की कीमत 50 रुपये कम होकर 1755.50 रुपये हो गई थी, लेकिन साल के आखिरी महीने में एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 41 रुपये बढ़ा दी गई है।
महानगरों में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत
ताजा बदलाव के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतों की बात करें तो, जैसा कि बताया गया है कि राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1885.50 रुपये से बढ़कर 1908.00 रुपये हो गई है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1728.00 रुपये से बढ़कर 1749.00 रुपये हो गई है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के लिए आपको 1942.00 रुपये की जगह 1968.50 रुपये चुकाने होंगे।
घरेलू सिलेंडर के दाम पहले जैसे
एक तरफ जहां कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है। तेल कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जैसा कि IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है, घरेलू सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में उपलब्ध है।