LPG Gas Cylinder Price : आज एक बार फिर कम हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, जल्द देखें नई लिस्ट
देश में लॉक डाउन के बीच एक बार फिर इंडियन ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की।;
LPG Gas Cylinder Price : देश में लॉक डाउन के बीच एक बार फिर ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। इंडियन ऑयल कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर भारी कटौती की है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 162 रुपए प्रति सिलेंडर सस्ता किया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी की तरफ से जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 581.50 रुपए का हो गया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर पर भी कटौती की है 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 256 रुपए कम कर दी गए हैं।
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर अब 1029.50 रुपए का हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाला सिलिंडर 581 रुपये हो गया है जो पहले सिलेंडर का दाम पहले 744 रुपये था।
दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला सिलिंडर 581 रुपए
कोलकाता में 584.50 रुपए
चेन्नई में 569.50 रुपए
मुंबई में 714.50 रुपए
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इंडियन ऑयल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बीती 1 अप्रैल को कम किए थे। बीती 1 अप्रैल को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर पर 61 रुपए कम किए थे।