लुधियाना बम ब्लास्ट: पुलिस हिरासत में गगनदीप की महिला कॉन्स्टेबल दोस्त, सात और लोगों से हो रही पूछताछ
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा है कि बीते गुरुवार को लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट की जांच के दौरान खालिस्तानी तत्वों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों के लिंक मिले हैं।;
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने लुधियाना बम ब्लास्ट (ludhiana bomb blast) मामले में गगनदीप (Gagandeep) की महिला दोस्त को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गगनदीप की ये महिला दोस्त (female friend) खन्ना पुलिस में कांस्टेबल है। महिला एसपी के कार्यालय में तैनात है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गगनदीप की कॉल डिटेल की जांच के बाद खन्ना पुलिस (Khanna Police) को मिले इनपुट के आधार पर उसकी दोस्त को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल ये अभी साफ नहीं है कि इस महिला कॉन्स्टेबल (lady constable) के इस बम धमाके के साथ तार कैसे जुड़े हैं। महिला के साथ 7 और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है इन मे एक नवाशहर का बर्खास्त पुलिसकर्मी भी है जो की नशा तस्करी मामले में शामिल था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा है कि बीते गुरुवार को लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट की जांच के दौरान खालिस्तानी तत्वों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों के लिंक मिले हैं। हम आतंकवाद और नशीले पदार्थों से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। नार्को की तरफ से ऑर्गेनाइज्ड अपराध और आतंकवाद खतरनाक है। लुधियाना का मामला ऐसा ही एक मामला है।