कमलनाथ ने इस्तीफे का किया ऐलान, जानिए ज्योतिरादित्य को लेकर क्या कहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर निशाना साधा।;

Update: 2020-03-20 07:09 GMT

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ थोड़ी देर में इस्तीफा देंगे। राज्यपाल से मिलकर एक बजे इस्तीफा देंगे। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने का एलान किया है। इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा के ऊपर जमकर निशाना साधा है। साथ ही प्रदेश की जनता से पूछा कि इसमें मेरी क्या गलती थी।

दूसरी तरफ सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कोई बात नहीं की है। पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिर्फ भाजपा को निशाने पर रखा। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं लिया। दूसरी तरफ लोगों को उम्मीद थी की शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधेंगे। लेकिन शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी कोई बात उनकी तरफ से नहीं की गई।  

Tags:    

Similar News