गांधी परिवार के रिश्तेदार की जमीन पर Atique ने किया था कब्जा, फिर हुआ ये एक्शन

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अतीक अहमद का नया कारनामा सामना आया है। उसने 2007 में गांधी परिवार के रिश्तेदार की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। जानिए किस तरह से जमीन हासिल की गई...;

Update: 2023-04-22 04:21 GMT

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की बीते 15 अप्रैल को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद अच्छी जमीनों को सस्ते दामों पर खरीद लेता था और अगर कोई इन जमीनों को देने के लिए तैयार नहीं होता था, तो अवैध रूप से उनकी जमीनों को हथिया लेता था। साल 2007 में अतीक ने प्रयागराज (prayagraj) के पॉश इलाके में गांधी परिवार के खास रिश्तेदार की जमीन पर अपने गुर्गों के दम पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

गांधी परिवार से जुड़ा है मामला

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की खास रिश्तेदार है वीरा गांधी। प्रयागराज में वीरा गांधी (Veera Gandhi) का परिवार सिविल लाइंस (Civil Lines) क्षेत्र स्थित पैलेस टॉकीज का मालिक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 2007 का है, जब अतीक अहमद (Atique Ahmed) फूलपुर की लोकसभा सीट से सपा (SP) का सांसद था। अतीक ने अपने गुर्गों के माध्यम से उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जो वीरा गांधी के पैलेस टॉकीज के पीछे स्थित थी।

वीरा गांधी ने सपा सरकार से किया था कार्रवाई का अनुरोध

जब वीरा गांधी (Veera Gandhi) को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तत्कालीन सपा सरकार और जिला प्रशासन से एक्शन लेने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया था। सपा सरकार के एक्शन ना लेने के बाद वीरा गांधी ने फैसला किया कि वे इस मामले को लेकर दिल्ली जाएंगी। इसके बाद वीरा गांधी दिल्ली के लिए रवाना हुईं और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। सोनिया गांधी के द्वारा दिए गए दखल के बाद अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने वीरा गांधी की जमीन को खाली कर दिया था।

Also Read: Shaista Parveen सरेंडर करके दोगुनी मुसीबत में फंसेगी, पढ़िये नियम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद इस जमीन पर इसलिए कब्जा करना चाहता था क्योंकि यह पैलेस टॉकीज के पीछे थी। वीरा गांधी पर यूपी के प्रयागराज में कई जमीनें है। अतीक अहमद इस पर कब्जा करके यह दिखाना चाहता था कि उसने अगर वीरा गांधी की इस जमीन पर कब्जा कर लिया है तो बाकी जमीनों को भी आसानी से हथिया लेगा।

Tags:    

Similar News