Mahadev App Case: नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, 18 आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज
Mahadev App Case: महादेव एप मामले में नोएडा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। नोएडा पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।;
Mahadev App Case: महादेव एप मामले में नोएडा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। नोएडा पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। साल 2022 में नोएडा की एक पॉश सोसायटी से महादेव एप से जुड़े लोग पकड़े गए थे। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने एप बैन करने के लिए भी लिखा था। इस संबंध में मुकदमा थाना 39 में दर्ज हुआ था। वहीं, पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार, 18 आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सभी आरोपियों की संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप सिंडिकेट की जांच कर रहा है।
वहीं, इस मामले में नोएडा पुलिस की जांच में 5 करोड़ 90 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। इसके अलावा पुलिस को अपनी जांच में हर महीने 250 से 300 करोड़ का सट्टा खिलाने के संकेत मिले हैं। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने एप को बैन करने को लेकर सरकार को पत्र लिखा था।
इन लोगों को किया था गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने महादेव एप मामले में जिन 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित, आकाश, तिवारी, नीरज, आकाश जोशी और दीपक का नाम शामिल है। इसके अलावा पुलिस अभी अपनी जांच कर रही है और पुलिस की राडार पर कई लोग और हैं। महादेव एप मामले को लेकर नोएडा पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने वाली है।
यह भी पढ़ें:- Koderma: हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर बड़ा हादसा, रेलवे फाटक पर गिरा हाईटेंशन तार, 2 मजदूरों की मौत और कई घायल