महाराष्ट्र: पालघर में नौकरी का झांसा देकर 3 लोगों ने किया नाबालिग से बलात्कार, एक गिरफ्तार

पीड़िता की शियाकत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।;

Update: 2022-02-10 10:01 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar district) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने एक 17 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार (Rape) किया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष (District Rural Police Control Room) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया। पीड़िता की शियाकत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पालघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में 39 साल के एक आरोपी और दूसरे आरोपी की पत्नी को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद अन्य दो लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Tags:    

Similar News