महाराष्ट्र: अस्पताल में आग लगने से 4 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।;
कोरोना संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र से एक और बुरी खबर सामने आई है। बीते कुछ महीनों से महाराष्ट्र में अस्पतालों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब फिर आर्थिक राजधानी मुंबई के एक अस्पताल में आग लगने से चार मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग गैर कोविड अस्पताल में आग लगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके में स्थित प्राइम अस्पताल में आग लगने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए। आग की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक मिली सूचना के मुताबिक, ये एक नॉन-कोविड अस्पताल था।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये के मुआवजा देने की घोषणा की है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, फायर बिग्रेड को शिमला पार्क इलाके में प्राइम अस्पताल की पहली मंजिल पर आज सुबह तड़के करीब 4 बजे आग लगने की सूचमा मिली। फिर तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां, 2 वाटर टैंकर और एक रेस्क्यू वाहन मौके पर पहुंचे और स्थति पर काबू पाया।
टीम ने 20 मरीजों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 6 मरीज आईसीयू में थे। आईसीयू से रेस्क्यू किए गए मरीजों को पास के बिलाल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है और बाकी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।