महाराष्ट्र: अंबाजोगाई-लातूर हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत, क्रूजर के परखच्चे उड़े
शुरुआती जांच में सामने आया है कि हाईवे पर ट्रक और क्रूजर के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड में अंबाजोगाई-लातूर हाईवे (Ambajogai-Latur Highway) पर आज सुबह भयानक हादसा (Accident) हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे हाईवे पर नंद गोपाल दूध डेयरी (Nand Gopal Milk Dairy) के पास ट्रक और क्रूजर (कार) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे में मरने वालों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि हाईवे पर ट्रक और क्रूजर के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान लातूर जिले के अरवी निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि क्रूजर में सवार लोग अपने रिश्तादों से मिलने जा रहे थे।
हादसे के बाद रोड पर लगा लंबा जाम
एक्सीडेंट के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम खुलवाया।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
जबकि हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर कई की हालत नाजुक बनी हुई है। इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक का चालक फरार होने में कामयाब रहा है।