Maharashtra Assembly Election 2019 Results Live Update : बहुमत मिलते ही उद्धव ठाकरे ने की '50-50' की बात

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। रुझानों से साफ हो गया है महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गंठबंधन की सरकार बन रही है।;

Update: 2019-10-24 00:29 GMT

Maharashtra Election Result 2019 : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। रुझानों से साफ हो गया है महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गंठबंधन की सरकार बन रही है। शुरुआती रुझानों से ही भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए थी। मतगणना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए। मतगणना के दौरान ड्यूटी में करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गई। ईवीएम खुलने के साथ ही नेताओं के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला हो गया है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान संपन्न हुआ था। नीचे पढ़िए रुझानों की ताजा अपडेट- 

लाइव अपडेट-

महाराष्ट्र विधानसभा रुझान..

महाराष्ट्र: 288/288

बीजेपी-शिवसेना (160)

बीजेपी-103

शिवसेना-57

कांग्रेस-एनसीपी (104)

कांग्रेस-44

एनसीपी-53

अन्य (24)

एमएनएस-01

एआईएमआईएम-02

* वर्ली सीट से शिवसेना के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने अपना विजयी प्रमाणपत्र कलेक्ट किया। 

* केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद। आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार लगातार प्रदेश की प्रगति और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी।

* वर्ली सीट से शिवसेना के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि कि उद्धव जी आगे फैसला लेंगे। हम सैनिक हैं और उनके निर्देश का पालन करेंगे।

* महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा करि जो पहले तय हुआ है, वही होगा। लेकिन बागियों ने हमें नुकसान पहुंचाया।

* उद्धव ठाकरे ने शरद पवार पर कहा कि दूसरे का अच्छा होने पर मुझे बुरा नहीं लगता, मुझे खुशी है।

* 15 निर्दलीय विधायकों ने मुझसे संपर्क किया है और वे हमारे साथ आने के लिए तैयार हैं। दूसरे भी आ सकते हैं लेकिन ये 15 हमारे साथ आएंगे। इनमें से ज्यादातर भाजपा या शिवसेना के बागी हैं।

* महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और हमारे (भाजपा) के बीच जो तय हुआ है, उसके अनुसार हम आगे बढ़ने वाले हैं। जो तय किया गया है आपको सही समय परर पता चल जाएगा।  

* उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें आदित्य ठाकरे की जीत पर अभिमान है। लोग उसे प्रेम और आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं जनता का धन्यवाद करता हूं।

* शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री किसका होगा यह महत्त्व का मुद्दा है। बैठक में 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ है, मुझे मेरे पक्ष को आगे ले जाना है। हम एक साथ बैठकर भाजपा के दिल्ली नेताओं से बात करेंगे, जो पहले बात हुई है उसपर बातचीत होगी।

* सीएम देवेंद्र फडणवीस भाजपा कार्यालय पहुंचे, साथ में आरपीआई के रामदास अठावले भी हैं। 

* अनु शक्तिनगर सीट से एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक 12 हजार वोटों से जीते। शिवसेना विधायक तुकाराम काटे को मिली को मिली हार।

* मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

* परली विधानसभा सीट से भजपा उम्मीदवार पंकजा गोपीनाथ मुंडे चुनाव हार गई हैं। पंकजा को उनके चचेरे भाई और एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने हराया है। धनंजय ने 30768 वोटों से पंकजा को हराया है।

* देवेंद्र फडणवीस 73146 वोटों से आगे चल रहे हैं।

* हर्षवर्धन पाटिल इंदापुर सीट से हार गए हैं वह हाल ही में भाजाप में शामिल हुए थे। इस सीट पर एनसीपी के दत्ता भारने ने जीत हासिल की है।

* एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि लोगों ने भरोसा जताया है, मैं इसकी सराहना करती हूं। विश्वास दिखाने के लिए मैं महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त करती हूं।

* शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को जनता का समर्थन मिला है।

* संजय राउत ने कहा कि गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और शिवसेना को 100 से ज्यादा अधिक सीटें मिल सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं।

* महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को मिले जनादेश पर शरद पवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं लोगों का सम्मान करता हूं। 

* शिवसेना के अजय चौधरी ने शिवाडी विधासभा क्षेत्र में 39,337 वोटों से जीत दर्ज की है।

* शिवसेना बांद्रा ईस्ट सीट से हारी। यहां से कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी ने मेयर विश्वनाथ महादेश्वर को हराया है।

* अजित पवार बारामती सीट से 161239 से आगे चल रहे हैं।

* महाराष्ट्र में बीजेपी में जश्न की लहर।

* धुले शहर सीट से कांग्रेस-राकांपा के समर्थन के साथ चुनाव लड़ने वाले अनिल गोटे चुनाव जीते। भाजपा से अनिल गोटे ने इस्तीफा दे दिया था।

* नागपुर पश्चिम-9वें राउंड की गिनती जारी है, सिटी कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरें 7716 वोटों से आगे चल रहे हैं।

* भाजपा कीपंकजा मुंडे परली विधानसभा सीट पर एनसीपी के धनंजय मुंडे से 26 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।

* शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं। नंबर इतने बुरे भी नहीं हैं, ऐसा होता है कभी-कभी। हां, हम गठबंधन का साथ निश्चित रूप से जारी रखेंगे। हम 50-50 फार्मूले पर सहमत हुए हैं। 

* महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसपी गठबंधन का शतक हो गया है। रुझानों में कांग्रेस और एनसीपी ने 101 सीटें पर कब्जा जमाया हुआ है।

* संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रुझान अच्छे हैं। विपक्ष और अच्छा भी कर सकता था। लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाएगी। 50:50 का फार्मूला नहीं बदलेगा। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस से इस संबंध में बातचीत हो चुकी है। 

* नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीएम देवेंद्र फडनवीस 8398 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

* पूर्व आईपीएस ऑफिसर प्रदीप शर्मा नालासोपारा सीट से पीछे चल रहे हैं।

* भायखला से एआईएमआईएम के वारिस पठान पीछे, शिवसेना की यामिनी जाधव आगे निकलीं।

* राउंड 3 में सीएम फडणवीस 7493 वोटों से आगे चल रहे हैं।

* कराड दक्षिण विधानसभा सीट से पृथ्वीराज चव्हाण 1617 वोट से आगे चल रहे हैं।

* कांग्रेस के असलम शेख मलाड वेस्ट सीट से आगे चल रहे हैं।

* 6 मंत्री पंकजा मुंडे, राम शिंदे, अतुल सवे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े, मदन येरावर पीछे चल रहे हैं।

*देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से, कांग्रेस के अशोक चव्हाण भोकर सीट से, एनसीपी के अजीत पवार बारामती सीट से, शिवसेना के अदित्य ठाकरे वर्ली सीट से, शिवसेना के एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपखडी सीट से, बीजेपी के नितेश राणे कांकवली सीट से, बीजेपी के चंद्रकांत पाटिल कोथरूड सीट से आगे चल रहे हैं।

* बीजेपी की परली से उम्मीदवार पंकाजा मुंडा पीछे चल रही हैं। वहीं एनसीपी के नवाब मलिक अणुशक्ति नगर सीटे से पीछे चल रहे हैं। एआईएमआईएम के वारिश पठान बायकुला से पीछे चल रहे हैं। 

  * नागपुर की दक्षिण पश्चिम सीट से सीएम देवेंद्र फडणवीस दूसरे दौर की गणना में भी आगे हैं।

* पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर सेंट्रल से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रणीति शिंदे पीछे चल रही हैं। 

* महाराष्ट्र के कोलाबा से बीजेपी उम्मीदवार राहुल नरवेकर ने कहा है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 220 से अधिक सीटें जीतेगा। 

* महाराष्ट्र में भोकार सीट से कांग्रेस के अशोक चव्‍हाण और बारामती सीट से अजित पवार आगे चल रहे हैं।

* महाराष्ट्र में भाजपा प्रवक्ता श्वेता शालिनी का दावा, कहा कि हमें पूरी उम्मीद है भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा है कि भाजाप अकेले ही 140 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

* कोल्हापुर दक्षिण सीट पर आ रहे रुझानों में कांग्रेस के रितुराज भारतीय जनता पार्टी से अगे चल रहे हैं। नागपुर में दक्षिण पश्चिम सीट पर सीएम दवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं।

* महाराष्ट्र से आ रहे चुनाव परिणाम के रुझानों में एनडीए ने बढ़त बनाई हुई है। बढ़त के रुझानों के बाद भाजाप के मुंबई कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है और मिठाईयां बांटी जा रही हैं।

* वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे 7020 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

* फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे परली विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं। इस सीट पर पंकजा मुंडे का मुकाबला अपने चचेरा भाई और एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे से है।

* महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

* एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजीत पवार बारामती सीट से आगे चल रहे हैं।

* एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बेटे अजित पवार और छगन भुजबल पीछे, शिवसेना के आदित्य ठाकरे वर्ली सीटे से आगे चल रहे हैं।

* मुंबई में कोलाबा काउंटिंग सेंटर में पोस्टल बैलेट के साथ मतों की गिनती शुरू हो गई है। 

* महाराष्ट्र के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली हुई है। 8:12 बजे तक महाराष्ट्र में 37 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 13 और शिवसेना 9 (22) सीटों पर, कांग्रेस 7 और एनसीपी 7 (14) सीटों पर और अन्य 1 पर आगे हैं।

* महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी देर में पहला रुझान आने वाला है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जल्द शुरू होने वाली है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर लड्डू तैयार हैं। 

मुंबई के कोलाबा में मतगणना केंद्र पर जल्द ही मतगणना शुरू होने वाली है। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए भाजपा के राज्य कार्यालय को सजाया गया। 

एग्जिट पोल में भाजपा की वापसी

21 अक्टूबर की शाम महाराष्ट्र विधानसभा की वोटिंग के बाद विभिन्न न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जीताया है। 23 अक्टूबर यानी बुधवार की शाम से ही बीजेपी के कार्यालय में जश्न का का माहौल है। पार्टी को अपनी जीत पर इतना भरोसा है कि कार्यकर्ताओं ने लड्डू बनवाने शुरु कर दिए हैं।

बता दें कि 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी। 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा कोल्हापुर की करवीर सीट पर 83.93 प्रतिशत मतदाान हुआ जबकि सबसे कम दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में 40.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News