Maharashtra Assembly Election : कांग्रेस में रार, संजय ने कहा दिल्ली में बैठे नेता पार्टी को तबाह कर रहे

कांग्रेस नेता संजय ने कहा मैं पार्टी नहीं छोड़ना चाहता पर अगर ऐसा ही पार्टी के भीतर जारी रहा तो मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी का सदस्य बना रह पाउंगा। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव से भी खुद को अलग बताया।;

Update: 2019-10-04 06:23 GMT

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से ठीक पहले कांग्रेस में बगावत के सुर तेज होने लगे हैं। शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने मीडिया के सामने आकर पार्टी के भीतर चल रही गुजबाजी पर खुल कर बोलना शुरू किया। संजय ने कहा मैं पार्टी नहीं छोड़ना चाहता पर अगर ऐसा ही पार्टी के भीतर जारी रहा तो मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी का सदस्य बना रह पाउंगा। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव से भी खुद को अलग बताया। 

संजय निरुपम ने मीडिया के सामने बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की अनदेखी की गई जिसका सीधा नुकसान पार्टी को होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान से एक टिकट के लिए सिफारिश की थी उसे भी खारिज कर दिया गया।

सिफारिश के खारिज होने के बाद ही उन्होंने फैसला किया कि वह पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी के भीतर वर्तमान हालात जिस तरह से बन रहे हैं। उसे देखते हुए पार्टी छोड़ने की आशंका जताई जा रही है।

न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि हरियाणा कांग्रेस में भी असंतोष उभरकर सामने आया है। पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने रहेंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News