महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे बोले- एक दिन 'शिवसेना' से होगा सीएम, कल हो जाएगा सीट बंटवारे का ऐलान
महाराष्ट्र चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार से लेकर सीट बंटवारे पर काम कर रही हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है।;
महाराष्ट्र चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार से लेकर सीट बंटवारे पर काम कर रही हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है।
भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक दिन शिवसेना से महाराष्ट्र का सीएम होगा। उन्होंने कहा कि बाला साहब से वादा किया था कि एक दिन शिवसेना से सीएम होगा। अमित शाह से उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद होगा सीट बंटवारे का ऐलान होगा।
विधानसभा चुनावों से पहले बीती 26 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस, राज्य पार्टी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और अन्य राज्य कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें पार्टी उम्मीदवारों और शिवसेना के साथ गठबंधन पर भी चर्चा हुई।
बैठक के दौरान शिवसेना के लिए 126 सीटें और भाजपा और उसके छोटे सहयोगियों के लिए 162 सीटें शामिल हैं। पार्टी अपने दम पर 288 सदस्यीय सदन में स्पष्ट बहुमत तक पहुंचने का वादा किया है और इसलिए अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App