Maharashtra Assembly Session: विधानसभा स्पीकर के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत, राहुल नार्वेकर होंगे नए स्पीकर, पढ़ें पल-पल का अपडेट

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे।;

Update: 2022-07-03 04:35 GMT

Maharashtra Assembly Session Live: महाराष्ट्र में भाजपा के समर्थन से बनी शिंदे सरकार की आज पहली परीक्षा है, और ये परीक्षा शिंदे ने पास कर ली है। सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की। अब महाराष्ट्र विधानसभा के नये अध्यक्ष राहुल नार्वेकर होंगे। शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के वफादार राजन साल्वी स्पीकर के चुनाव के लिए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार थे, जोकि हार गए हैं। साल्वी का मुकाबला भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर से हुआ। बता दें कि अब सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान शिंदे फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। 

Live Updates...

विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की जीत

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे। राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 अधिक हैं। साथ ही बता दें कि स्पीकर चुनाव के मतदान में समाजवादी पार्टी ने किनारा किया है। समाजवादी पार्टी और AIMIM के दो-दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं दिया है। 

स्पीकर चुनने के लिए शिवसेना के बागी कर रहे मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मतदान कर लिया है। अब शिवसेना के बागी गुट के विधायक मतदान कर रहे हैं। बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में अब तक 106 वोट पड़ गए हैं। 

स्पीकर चुनने के लिए हो रहा मतदान शुरू

महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन पहले दिन स्पीकर का चुनाव हो रहा है। विधायक, विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए मतदान हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, स्पीकर चुनने के लिए ओपन वोटिंग हो रही है। सभी विधायकों से एक-एक करके उनका मत पूछा जा रहा है। सभी विधायक अपना मत बोलकर बता रहे हैं कि वे किसके पक्ष में हैं।

सीएम और डिप्टी सीएम विधानसभा पहुंचे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अन्य भाजपा विधायक मुंबई में राज्य विधानसभा पहुंचे। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के अन्य विधायक मुंबई में राज्य विधानसभा पहुंचे।

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बोले- आज फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा

महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस परीक्षा (फ्लोर टेस्ट) से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा है। शिवसेना ने व्हिप जारी किया है। आने वाले समय में पता चलेगा कि किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुझे आज राज्य विधानसभा की बैठक में भाग लेना है इसलिए मैं आरे वन और MMRCL भूमि विरोध में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मैं विनम्रतापूर्वक नई सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं। 

शिवसेना विधायक दल का कार्यालय सील

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल का कार्यालय सील कर दिया गया है। मराठी में एक नोटिस के साथ बाहर चिपका हुआ है, जिसमें लिखा है, "यह कार्यालय शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के निर्देश के अनुसार बंद है। 

मुंबई के होटल ट्राइडेंट होटल से बाहर आए एकनाथ शिंदे गुट के विधायक

मुंबई के होटल ट्राइडेंट होटल से बाहर आए एकनाथ शिंदे गुट के विधायक। दोनों साथ में राज्य विधानसभा पहुंचेंगे जहां आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। वहीं बीजेपी विधायक भी विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान होगा। 

अध्यक्ष के चुनाव में कोई व्हिप लागू नहीं होता है

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि स्पीकर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के नाम का प्रस्ताव होगा। पहले ध्वनि मत होगा। अगर कोई वोटों के बंटवारे की मांग करता है तो वह किया जाएगा और निर्वाचित अध्यक्ष कार्यभार संभालेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे उम्मीदवार को 165-170 वोट मिलेंगे। अध्यक्ष के चुनाव में कोई व्हिप लागू नहीं होता है इसलिए मैं सभी सदस्यों से अपने विवेक के अनुसार मतदान करने की अपील करता हूं। बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा वाली शिवसेना ने व्हिप दिया है और उद्धव ठाकरे के गुट ने भी। बालासाहेब की शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन है।  

शिंदे ने किया जीत का दावा

मुख्यमंत्री शिंदे ने दावा किया है कि सरकार को विधानसभा में 170 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसलिए राहुल नार्वेकर को चुने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। नए नियमों के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग वॉयस सिस्टम से होगी। जब उम्मीदवार का नाम लिया जाएगा तो सदस्यों को खड़े होकर अपना वोट दर्ज करना होगा। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना के बागी विधायक विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौटे और उन्हें दक्षिण मुंबई के एक लग्जरी होटल में ठहराया गया है।

Tags:    

Similar News