महाराष्ट्र एटीएस ने HAL कर्मचारी को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी

महाराष्ट्र एटीएस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिल है कि ये कर्मचारी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजा करता था।;

Update: 2020-10-09 12:34 GMT

महाराष्ट्र एटीएस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिल है कि ये कर्मचारी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजा करता था। बता दें कि इस कर्मचारी का नाम दीपक श्रीसथ बताया जा रहा है।

एटीएस ने दी जानकारी

एटीएस के डीसीपी विनय राठौर ने कहा है कि हमारे पास पक्की जानकारी थी कि दीपक श्रीसथ सोशल मीडिया के जरिए एयरक्राफ्ट और फाइटर जेट की खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाया करता था। इस मामले में दीपक को सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दीपक का कबूलनामा

एटीएस ने दीपक को गिरफ्तार करने के बाद उससे लंबी पूछताछ की। इसमें उसने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी मुहैया करवाता था। उसने बताया कि वो एचएएल की अन्य जानकारियां भी पाकिस्तान के साथ साझा किया करता था। बता दें कि शुक्रवार को एटीएस ने दीपक को कोर्ट में पेश किया है। इस दौरान कोर्ट ने एटीएस को दीपक की दस दिन की कस्टडी दी है। जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तारी के बाद दीपक के पास से पांच सिम, तीन मोबाइल और दो मेमोरी कार्ड बरामद किए गए हैं।

Tags:    

Similar News