BMC Center Scam: उद्धव ठाकरे के करीबियों के घर ED की छापेमारी, 16 ठिकानों पर एक साथ छापा

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबियों के घर ईडी छापा मार रही है। इसके अलावा आदित्य ठाकरे के करीबियों के घर भी ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी है। यह छापेमारी BMC सेंटर घोटाले मामले में की जा रही है।;

Update: 2023-06-21 05:30 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Former CM Uddhav Thackeray) के करीबियों के घर ईडी (ED) छापा मार रही है। इसके अलावा आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के करीबियों के घर भी ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी है। बता दें कि आज यानी बुधवार को ईडी 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी BMC सेंटर घोटाले मामले में युवा सेना सचिव सूरज चौव्हान (Suraj Chauhan) और IAS संजीव जायसवाल (IAS Sanjeev Jaiswal) के ठिकानों पर की जा रही है। इसके अलावा संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के यहां भी छापेमारी की खबर मिल रही है। हालांकि, ED ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नामों की पुष्टि नहीं की है।

जानें क्या है BMC सेंटर घोटाले

बता दें कि कोरोना काल के दौरान मुंबई में अलग-अलग जगहों पर कई कोविड सेंटर बनाए गए थे। इस दौरान एक कोविड सेंटर मुंबई के दहिसर में भी बनाए गए थे। बताया जा रहा है कि ये कोविड सेंटर उद्धव गुट के नेता संजय राउत के बेहद करीबी बिजनेसमैन सुजीत पाटकर ने ये कोविड सेंटर बनाया था। इसके लिए सुजीत पाटकर ने पहले तो रातों-रात एक कंपनी बनाई, इस कंपनी का नाम लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विस दिया गया। ये कोविड सेंटर 242 ऑक्सीजन बेड वाला था, जबकि 120 और रेगुलर बेड दहिसर सेंटर में लगे थे। इस अस्पताल को चलाने के लिए जून 2020 में डॉक्टर से करार किया गया और बीएमसी ने इसे कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। इसके बाद जब प्रवर्तन निदेशालय ने उनके घर पर छापा मारा था, तो एक कागज मिला था। इसी के आधार पर आरोप लगाया जा रहा है कि अनुबंध प्राप्त करने के लिए खाते में 32 करोड़ रुपये प्राप्त किए और एक साल बाद कोविड क्षेत्र के अस्पतालों के प्रबंधन के लिए बीएमसी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। 

Tags:    

Similar News