Maharashtra Budget : महाराष्ट्र बजट से खुश हुए लोग, सोशल मीडिया पर किए ये कमेंट
महाराष्ट्र बजट में उद्धव ठाकरे सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया। साथ ही कुछ मामलों में आम जनता खुश नजर नहीं आई। ट्विटर पर महाराष्ट्र बजट के मामले में लोगों ने कई कमेंट किए।;
शुक्रवार को उद्धव ठाकरे सरकार का पहला बजट वित्तमंत्री अजित पवार ने विधानसभा में पेश किया। जिसमें उन्होंने किसानों और युवाओं के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को भी स्थान दिया।
इस बजट के पेश होने के बाद से ही ट्विटर पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे। किसी ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन बजट बताया, तो किसी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी पर टिप्पणी की।
ये है मामला
उद्धव ठाकरे सरकार ने बजट अभिभाषण में किसानों को विशेष स्थान दिया। जिसमें किसानों के 2 लाख तक के कर्ज को माफ करने की बात की गई। साथ ही युवाओं पर ध्यान देते हुए वित्तमंत्री अजित पवार ने नौकरियों में 80 प्रतिशत के आरक्षण का भी ऐलान किया। इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे सरकार ने बजट में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन को भी अलग-अलग स्थान दिया जिससे दोनों पर विशेष ध्यान दिया जा सके।
#GlobalWarming, #ClimateChange grave threat. Making separate budgetary allocation for tackling this: @AjitPawarSpeaks #MaharashtraBudget2020
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 6, 2020
कई लोगों ने किया ट्वीट
लोगों ने सरकार के इस कदम को सबसे बेहतरीन कदम उठाया। जिसके लिए एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि यह पहली महा सरकार है जिसने ग्लोबल वार्मिंग को गंभीरता से लिया है। यह सबसे अच्छा निर्णय है। शुक्रिया महा विकास अघाड़ी।
I think this is first Maha Govt which took #GlobalWarming seriously. This is a great decision.
— Swanand (@swanand33) March 6, 2020
Visionary #MaharashtraBudget2020
Thank you Mahavikas Aghadi, @AjitPawarSpeaks and @OfficeofUT @
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी पर कहा कि यह कीमतों पर बुरा प्रभाव डालेगा।
Opposition leader @Dev_Fadnavis criticises the 1 rupee hike in petrol/diesel taxes announced in #MaharashtraBudget2020 by DCM @AjitPawarSpeaks saying this will have a cascading effect on prices.
— Kajal K Iyer (@Kajal_Iyer) March 6, 2020
साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा कि स्टाम्प ड्यूटी को 1 प्रतिशत घटाकर मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 1 रुपया बढ़ा दिया गया। इसको कहते हैं एक हाथ से देना और दूसरे हाथ से लेना।
Stamp Duty on property is reduce by 1% at the same time VAT increased by 1 Rs on Petrol & Diesel in Mumbai
— CA Chirag Chauhan (@CAChirag) March 6, 2020
ek hath se dena durse hat se lena#MahaVikasAghadi #MaharashtraBudget2020