Maharashtra के भिवंडी में गिरी तीन मंजिला इमारत, 10 लोग फंसे
Bhiwandi Building Collapsed: महाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी (Bhiwandi) इलाके में आज शनिवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।;
Bhiwandi Building Collapsed: महाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी (Bhiwandi) इलाके में आज शनिवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना का जानकारी पुलिस दी गई है। सूचना पाकर मौके पर दमकल और आपदा समेत पुलिस टीम पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना महाराष्ट्र के भिवंडी के वालपाड़ा इलाके की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग मलबा हटा रहे हैं। इसके साथ ही फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra Day के मौके पर Mumbai में हमले की साजिश, धारा 144 लागू
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वालपाड़ा इलाके के कैलासनगर के वर्धमान कंपाउंड में जी-2 बिल्डिंग गिर गई। उन्होंने बताया कि इस इमारत की दूसरी मंजिल पर करीब तीन से चार परिवार रहते हैं और इसकी निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि इमारत गिरने पर ये सभी लोग इसके मलबे ने नीचे दबे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इमारत का मलबा हटाया जा रहा है और इसके नीचे से लोगों को निकाला जा रहा है। इसके साथ ही इस हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जो इमारत गिरी है वह बहुत पुरानी थी। इसके चलते ही शायद ये इमारत गिर गई।