Maharashtra Bus Fire: समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस में आग, 26 लोग जिंदा जले

Maharashtra Bus Fire: महाराष्ट्र के यवतमाल से पुणे जा रही एक बस में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर भीषण आग लग गई। इस बस में तकरीबन 32 यात्री सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है और 6-8 लोग घायल हो गए।;

Update: 2023-07-01 01:41 GMT

Maharashtra Bus Fire: महाराष्ट्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यवतमाल से पुणे जा रही एक बस में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे (Samruddhi Mahamarg Expressway) पर भीषण आग लग (Fire) गई। इस बस में तकरीबन 32 यात्री सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है और 6-8 लोग घायल हो गए। बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने इस दर्दनाक हादसे के बारे में सूचना दी है। घायलों हुए सभी यात्रियों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस बस हादसे की सूचना पुलिस व दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी गई। फायर ब्रिगेड ने बस में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। इस मामले पर बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि बस में तकरीबन 32 यात्री सवार थे, जिसमें से 25 यात्रियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है और इनकी पहचान डीएनए की प्रक्रिया के जरिये की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इसमें 6-8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन घायल लोगों को बुलढाणा के सिविल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस बस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया। इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि बस का टायर फटने की वजह से बस स्किड हो गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और लोगों की जान चली गई। 

Also Read: Badrinath जा रही तीर्थयात्रियों से भरी मिनीबस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, एक ही परिवार के 9 लोग घायल

बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने मामले पर कहा कि यह बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी, तब ही रात करीब 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई। बस के ड्राइवर ने यह भी बताया कि पलटने के बाद गाड़ी के डीजल टैंक में आग लग गई थी। एसपी ने कहा कि मृतकों में 3 बच्चे हैं और बाकी सभी व्यस्क लोग हैं। हादसे की सही वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। 

Tags:    

Similar News