Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के विभागों पर सस्पेंस खत्म, अजित पवार को मिले वित्त समेत ये अहम मंत्रालय

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की राजनीति में कैबिनेट (Cabinet) के विस्तार को लेकर काफी दिनों से खींचतान जारी थी। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के साथ एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) की काफी बैठकें भी हुईं थी। इसी के साथ ही अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 7 विभाग मिले हैं। पढ़ें इनके बारे में विस्तार से...;

Update: 2023-07-14 11:01 GMT

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की राजनीति में कैबिनेट (Cabinet) के विस्तार को लेकर काफी दिनों से जद्दोजेहद जारी थी। इसी बीच, सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी के नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर आखिरी मुहर लगा दी है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के हिस्से में सात मंत्रालय आए हैं। इनमें सबसे प्रमुख वित्त विभाग भी है। इसके अलावा, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, राहत व पुनर्वास, कृषि, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, और चिकित्सा शिक्षा विभाग शामिल हैं।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने पुष्टि की कि मंत्रिमंडल विस्तार की सूची राज्यपाल को मंजूरी के लिए भेज दी गई है। इस लिस्ट को अंतिम रूप देने और जमा करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अधिकारी आज राज्यपाल के आवास राजभवन पहुंचे। राज्यपाल के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और इसे मुख्य सचिव के पास में भेज दिया जाएगा।

18 जुलाई को एनडीए की बैठक

18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए (NDA) ने मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी हिस्सा लेगी। हालांकि, कैबिनेट के विस्तार पर अभी भी संशय बना हुआ है, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) तत्काल मंत्रिमंडल का विस्तार चाहते हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि 17 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल (Cabinet) का विस्तार किया जाना चाहिए। एनसीपी को महत्वपूर्ण वित्त विभाग का आवंटन अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ अपनी बैठकों के दौरान अपनी पार्टी के लोगों के लिए महत्वपूर्ण विभागों की पैरवी की थी।

Also Read: Maharashtra Politics: अजित गुट के एक और विधायक ने छोड़ा साथ, शरद पवार के खेमे में जाकर मिले

अजित पवार और उनके वफादारों ने 2 जुलाई को सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना (BJP-Shivsena) गठबंधन से हाथ मिलाया था, लेकिन विभागों के वितरण पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई थी। जून में सत्ता में आने के बाद 9 अगस्त, 2022 को शिंदे-फडणवीस सरकार में 18 मंत्री शामिल किए गए थे। हालांकि, इसमें अधिकतम सदस्यों की संख्या 43 है।

Tags:    

Similar News