Maharashtra: कोल्हापुर में Whatsapp स्टेटस के बाद भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Maharashtra: महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) में कुछ मुस्लिम युवकों की तरफ से औरंगजेब की तस्वीर स्टेटस पर लगाने के बाद हिंदू संगठनों (Hindu Organisation) की तरफ से आज बंद का आह्वान किया गया था। इसी दौरान हिसा भड़क गई, जिसको काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग घायल हुए हैं।;
Maharastra Clash: महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) में कुछ मुस्लिम युवकों की तरफ से औरंगजेब (Aurangzeb) की तस्वीर व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाने के बाद राज्य में माहौल गर्म है। इसी के चलते आज हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) ने कोल्हापुर बंद का ऐलान किया था। इस बंद के दौरान कोल्हापुर के शिवाजी चौक (Shivaji Chowk) में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इसके बाद दो गुटों में पथराव हो गया और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर महाराष्ट्र (Maharastra) के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति व्यवस्था को बनाए रखें, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। इस स्थिति को देखते हुए इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।
Also Read: Maharastra: अकोला शहर में दो गुटों में झड़प, धारा 144 लागू
सीएम एकनाथ शिंदे ने शांति की अपील की
इस मामले पर सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। और बोले कि पुलिस जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कोल्हापुर में हुई हिंसक झड़प के बाद शिंदे ने अधिकारियों के साथ बात की है।