Maharashtra: महाराष्ट्र कांग्रेस ने इस नेता को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, ये था आरोप

Ashish Deshmukh Suspended: महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने अपने ही नेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर पूर्व विधायक को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।;

Update: 2023-05-24 11:41 GMT

Ashish Deshmukh Suspended: महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने अपने ही नेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर पूर्व विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक आशीष देशमुख (Ashish Deshmukh Suspended) को पार्टी से निलंबित कर दिया है। आशीष देशमुख (Ashish Deshmukh) काटोल (Katol) से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम (Modi Surname Statement) वाले अपने बयान पर ओबीसी समुदाय (OBC Community) से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के राज्य अध्यक्ष पर सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के साथ सांठगांठ के आरोप भी लगाए थे।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के दिग्गज नेता का बयान, मुख्यमंत्री के चेहरे पर नहीं, महंगाई-भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

इससे पहले पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने इमरान प्रतापगढ़ी को पार्टी द्वारा राज्यसभा भेजने का विरोध किया था और 2022 में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इसके बाद ही पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।

बता दें कि आशीष देशमुख पहले भारतीय जनता पार्टी में ही थे। बीजेपी को छोड़कर ही वो कांग्रेस में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। वहीं, आशीष देशमुख के पिता रणजीत देशमुख कांग्रेस नेता हैं। साल 2009 में उन्होंने सावनेर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2014 में उन्होंने काटोल से अपने चाचा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

Tags:    

Similar News