Maharashtra Politics: 'राष्ट्रवादी मुसलमान ने औरंगजेब को अपना नेता नहीं स्वीकारा', फडणवीस का बयान

Maharashtra Politics: : महाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब (Aurangzeb) के मुद्दे पर सियासी बवाल जारी है। इसी बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश के राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल बादशाह औरंगजेब को अपना नेता नहीं मानते। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2023-06-19 05:07 GMT

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब ( Aurangzeb) का मुद्दा लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर पार्टियों और नेताओं के बीच बहस छिड़ गई है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का बयान सामने आया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने रविवार को कहा कि भारत में कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है और देश के राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते।

मुस्लिमों ने औरंगजेब को नहीं स्वीकारा

डिप्टी सीएम ने कहा कि औरंगजेब हमारा नेता कैसे हो सकता है। हमारा राजा केवल एक ही है और वह छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) हैं। भारत में मुसलमान, यहां तक कि वे भी औरंगज़ेब के वंशज नहीं हैं। साथ ही, कहा कि औरंगजेब और उनके पूर्वज बाहर से आए थे। इस देश में राष्ट्रवादी मुसलमान उनका समर्थन नहीं करते हैं। वह केवज छत्रपति शिवाजी को ही राजा के रूप मे स्वीकार करते हैं।

Also Read: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर बम की सूचना, आरोपी गिरफ्तार

प्रकाश अंबेडकर पर भड़के फडणवीस

इस दौरान उपमुख्यमंत्री फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब की मजार पर जाने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के प्रमुख अंबेडकर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा करने की क्या आवश्यकता थी। साथ ही सवाल करते हुए कहा कि अंबेडकर कहते हैं कि औरंगजेब ने हमारे देश पर लंबे समय राज किया, इसलिए हिटलर (Hitler) ने भी जर्मनी पर अपना एकाधिकार स्थापित किया। आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं कि जो हिटलर को भगवान की तरह मानते हैं। अबेंडकर से कहा कि आप ऐसा करेंगे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आलोचना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि शिवसेना (ShivSena-UBT) के अध्यक्ष ने अपने सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी (NCP) से पटकथा लेखकों को उधार लिया है क्योंकि उनके लिए भाषण लिखने के लिए उनके अपने गुट में कोई भी नहीं बचा है। साथ ही, फडणवीस ने कहा कि दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने एक बार कहा था कि कांग्रेस और राकंपा से गठबंधन करने की जगह वह पार्टी को समाप्त करना पसंद करेंगे।

Tags:    

Similar News