गढ़चिरौली नक्सली हमला : घटना स्थल का दौरा करने केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर भी पहुंचे, आईजी, डीजीपी पहले से मौजूद

बुधवार को गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले को लेकर प्रशासन हतप्रभ है। आज सुबह महाराष्ट्र के डीजीपी, आईजी के साथ गढ़चिरौली के एसपी, कलेक्टर व नक्सल विरोधी ऑपरेशन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।;

Update: 2019-05-02 04:46 GMT

बुधवार को गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले को लेकर प्रशासन हतप्रभ है। बृहस्पतिवार सुबह महाराष्ट्र के डीजीपी, आईजी के साथ गढ़चिरौली के एसपी, कलेक्टर व नक्सल विरोधी ऑपरेशन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां बुधवार को 15 सुरक्षाकर्मियों और 1 चालक की जान चली गई थी।

बता दें कि गढ़चिरौली का ये हमला पिछले दो साल में सबसे बड़ा नक्सली हमला है। नक्सलियों ने C60 के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। इस आईईडी ब्लास्ट में गश्ती पर निकले 15 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News